10 top Amazing Website bahut Hi Important

10 top Amazing Website bahut Hi Important

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक दो नहीं बल्कि ऐसी कही सारी कमाल और बहुत ही यूजफुल वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो आपके बहोत ज्यादा काम आने वाली हैं जीने आप देख के कहेगे वाओ आपके डेली लाइफ में बहुत की काम आने वाली है ऐसे को कुछ लोग ही इन वेबसाइट के बारे में जानते है वो अपने काम या अपने लाइफ में उसे नहीं कर पाते में जो आज आपको साइट बताने वाला हु वो आपके बहुत ही ज्यादा काम आएगी तो चलिए बिना किसी टाइम वेस्ट के देखते हैं 

 

 
1.archive.org: दोस्तों अगर आपको भी इंटरनेट से सॉफ्टवेयर , बुक्स , मूवीज , फोटोज , सांग्स सभी इसमें आपको मिल जायेगे ये एक ऑनलाइन बुक्स लाइब्रेय है जिनमे आपको मिलियंस बुक्स , सॉफ्टवेयर मूवीज , फोटोज , सांग्स सब कुछ इसमें आपको मिल जायेगा बिलकुल फ्री ये एक नॉन प्रॉफिट साइट हैं इनकी कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा आपको फ्री में दे सके आप इसने बहुत सारे कंटेंट को फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और इन्हे यूज़ कर सकते हो 
 
2.ScreenShot.Guru: ये साइट बहुत ही काम की है जिनके स्क्रीनशॉट का बड़ा ही काम होता हैं अगर हम अपने PC या लेपटॉप से कोई स्क्रीनशॉट लेते हैं तो उसकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती हैं तो ऐसे में आपको अगर किसी भी साइट या फिर वेब पेज का स्क्रीन शॉट लेना हो तो आप उसकी लिंक कॉपी करके आप इसमें पेस्ट करके उसका स्क्रीन शॉट ले सकते हो ये साइट सभी davies में चलती हैं तो आपको जब भी जरूरत पड़े एक हाई क्वालिती स्क्रीन शॉट की तो आप इसे यूज़ कर सकते हो 
 
3.DuoLingo.com:दोस्तों ये उन लोगो के लिए साइट है जिन लोगो को विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं या फिर सिख रहे हो तो आप इस साइट से सब तरह की लैंगुएज सिख सकते हो चाहे वो किसी भी कंट्री की हो इसमें सब मिल जाएगी ये पूरी तरह से आपको फ्री में मिलेगी इसका अप्प भी है वो भी फ्री अगर आप भी फॉरेन लैंग्वेजेज सीखना चाहते हो तो इसकी मदद से सिख सकते हो 
 
4.BugMeNot:अगर आप इंटरनेट यूज़ करते हो और आपको इस वेबसाइट के बारे में नहीं पता तो आप किस दुनिया में रे रहे हो ये वेबसाइट बहुत ही पॉपुलर है अगर आपको किसी भी वेबसाइट में बिना अकाउंट बनाये लॉगिन करना हैं ऐसे में ये वेबसाइट आपके बहुत ही काम आने वाली है ऐसे में आप इस साइट पर आकर किसी भी साइट के लॉगिन पासवर्ड प् सकते हो फ्री में बिना किसी signup या लॉगिन करे  इसके अलावा आप किस वेबसाइट के लॉगिन आईडी पासवर्ड शेयर करना चाहते हो तो यह पर कर सकते हो 
 
5. Archive.is: इसमें दोस्तों आप स्क्रीन शॉट ले सकते हो इसमें अलग बात ये है की आप अगर एक बार इस साइट से स्क्रीन शॉट ले लिया तो वो हमेशा के लिए इस साइट में स्टोर हो जायेगा फिर आप अगर आपने जिस साइट का स्क्र्रीन शॉट लिया है डिलीट भी हो जाएगी तो भी वो स्क्रीन शॉट इस साइट में लाइफटाइम के लिए स्टोर रहेगा आप 
 
6.Vectr.com: दोस्तों ये वेबसाइट उन लोगो के लिए है जो ग्राफिक फील्ड में है और वे ग्राफिक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप इस वेबसाइट की मदद से फ्री में कोई भी ग्रफिक सॉफ्टवेयर फ्री में यूज़ कर सकते हो आप इसकी मदद से फ्री में वेक्टर क्रिएट कर सकते हो और इन्हे आप एक्सपोर्ट भी कर सकते है ये बिलकुल फ्री है 
 
7.DuckDuckGo: दोस्तों क्या आपको पता है की आप गूगल पर जो कुछ सर्च करते हो वो सब आपकी एक्टिविटी सब ट्रैक होती है ऐसे में आप इस वेबसाइट में जाते हो ये भी एक सर्च इंजन ही हैं लेकिन इसकी ये काश बात है की ये आपकी किसी भी एक्टिविटी की ट्रैक नहीं करता हैं 
 
8.CamelcamelCamel.com:दोस्तों ये वेबसाइट उन यूजर के लिए है जो ऑनलाइन शॉपिंग करके है ऐसे में हम डिस्काउंट चाहते है किसी भी प्रोडक्ट की प्राइस कम होने के लिए हम वेट करते है ऐसे में हमे पता नहीं चलता की कब कम होती है और कब ज्यादा तो आप इस वेबसाइट में जाकर किसी भी प्रोडक्ट की प्राइस कब कम होगी आप उसे ट्रैक कर सकते है 
 
9.WeTransfer.Com:दोस्तों आप ऑनलाइन फाइल भेजते हो चाहे ईमेल से तो आप २५Mb से ज्यादा नहीं भेज सकते तो ऐसे में आप किसी बड़ी फाइल या सॉफ्टवेयर को भेजना है जो की बड़ी साइट है तो आप ऐसे में इस साइट में फ्री में 2gb तक की फाइल भेज सकते है ये बिलकुल फ्री हैं 
 
10.OnlineOcr.net: अगर आपके पास पीडीऍफ़ फाइल है और अगर आप टेक्स्ट में कन्वर्ट करना चाहते हो तो आप इस साइट की मदद से किसी भी भाषा में कन्वर्ट कर सकते हो वो फ्री में 
 
तो दोस्तों कैसे लगी ये पोस्ट कमेंट करके जरूर बताये 

Leave a Comment