aadhar card me mobile number update online 2021 | Hindi |

aadhar card me mobile number kaise jode online 2021 | Hindi 

हेल्लो दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप भी आधार कार्ड के बहुत से बेनिफ्ट्स को यूज़ नहीं कर सकते है जैसे की 

आधार कार्ड खो जाये तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है , घर बैठे आधार कार्ड में नाम, एड्रेस आदि चेंज कर सकते है मोबाइल से , घर बैठे पैन कार्ड बना सकते है , ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते है ऐसे बहुत से बेनिफ्ट आप घर बैठे के सकते है अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक है अगर नहीं है और आप भी aadhar card me mobile number kaise jode online ,आधार कार्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना,UIDAI mobile number link
आप भी कुछ ऐसे ही सवाल के जवाब ढूढ़ रहे है या आप का भी आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है तो टेंसल लेने की कोई जरूरत नहीं है आपका भाई बताएगा की 

aadhar card me mobile number kaise jode online 

दोस्तों आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक के साथ साथ aadhar card me address change,aadhar card me date of birth change,Update Aadhar Card,PVC Aadhar Card,Aadhar card address change documents ऐसे ही बहुत से चेंज कर सकते है वो भी घर बैठे आप को कहि जाने की कोई जरूरत नहीं हैं साथ ही कुछ चेंज बिलकुल ही फ्री है आपको बिलकुल भी पैसे देने की जरूरत नहीं है तो चलिए जानते है की आखिर में हम कैसे aadhar card me mobile number kaise jode घर बैठे ऑनलाइन 
 
aadhar card me mobile number kaise jode online

 

 

aadhar card me mobile number kaise jodne ke liye kya karen?

करना कुछ नहीं है आपको chrome ओपन कर लेना है 
इस लिंक को ओपन करे https://ask.uidai.gov.in/#/
ओपन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है और वहां दिख रहा Captcha कोड डाल कर सेंड otp कर देना है 
जो भी OTp आये तो डाल देना हैं  उसने बाद आपके सामने एक फ्रॉम ओपन होगा 
उसमे आपका नाम और आधार कार्ड नंबर दाल देने है उसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्सशन शो होंगे जैसे की नाम , एड्रेस , मोबाइल नंबर, ईमेल , जेंडर , बर्थ डेट , आदि जो जो आप चेंज करना चाहते है वो सेलेक्ट क्र दे करने के बाद 
प्रोसेस पर क्लिक करे  फिर ओके 
अब आपके सामने मोबाइल नंबर मागेगा जो आप ऐड करना या जोड़ना चाहते है वो डाल कर कैप्चा कोड डाल  देना है फिर  Otp दाल दे जो आपके मोबाइल पर आया है उसके बाद सेव एंड प्रोस्स कर देना है 
उसके बाद आपके सामने एक Appoitment id मिल जाएगी उसका आपको स्क्रीन शॉट ले लेना है अब २४ घंटे में आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा और जो Appoitment id मिली है आप उसे आपके नियर के आधार केंद्र पर लेकर जाना है जिससे की वो आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कर सकते अगर दोस्तों मेरे इस आर्टिकल से आपको कुछ हेल्प मिली हो तो ऐसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे थैंक्यू 

Leave a Comment