Advanced Blogger SEO Settings In Hindi 2022 : दोस्तों यदि आप Blogging करते हैं तो आपको SEO के बारे में पता होगा. SEO (Search Engine Optimization) कई तरह से किया जाता है जिनमें से एक है On Site SEO और Technical SEO और On-Site SEO और Technical SEO आपकी Site पर किया जाने वाला काम है जिससे कि आपकी पूरी Blog या Website और आपके blog का हर एक पेज Effect होता है.
दोस्तों WordPress में On-Site SEO और Technical SEO करना Easy होता है क्योंकि इसमें Setting करने के आसान Features हैं और आप इसमें Plugins का भी उपयोग कर सकते हैं. लेकिन अगर आप Blogger का उपयोग कर रहे हैं तो Blogger में SEO और Optimization करना थोड़ा Hard है. आपको अगर अच्छी तरह से SEO करना है तो आपको Blogger में On-Site SEO और Technical SEO करना Important है.
इसलिए दोस्तों मैंने कुछ Blogger SEO Settings के बारे में बताया है. आप इन Setting को करके अच्छी तरह से SEO कर सकते हैं और आप अपने blog को Google Search Engine में Ranking करा सकते हैं.
Table of Contents
- Advanced Blogger SEO Settings In Hindi
- Basic Settings करे
- Meta Tags डाले
- Custom robots.txt
- HTTPS Setting करे
- Language Setting करे
- Formatting Setting करे
- Custom Robots Header Tags
- Domain को Redirect करे
Advanced Blogger SEO Settings In Hindi
दोस्तो तो Blogger के Blog का अच्छी तरह से SEO (Search Engine Optimization) करने के लिए आपको Blogger की इन Settings का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
Basic Settings करे
दोस्तों Basic Setting करना बहुत Important है. इसमें आप अपने Blog या Website का Name और Description चुनते हैं. आप इसमें यह भी चुन सकते हैं कि Search Engine आपके Blog या Website को Index कर सकते हैं.
आप अपने Blog या Website का title चुनें, description लिखें, और Privacy setting को “YES” करके Save कर दें.
Meta Tags डाले
दोस्तों Meta Tags आसान Language में कहें तो आपके Blog या Website के Keywords. आपको यह Settings Search Preferences की सेटिंग में मिल जाएगी. आप बस Meta Tags में अपने Blog या Website के Niches को लिखना है.
Custom robots.txt
दोस्तों यह Settings आपको Search Preferences में मिल जाएगी. Robots.txt से आप अपनी Blog के लिए Crawlers की एक्टिविटी को Control कर सकते है. आप इससे अपने Blog या Website को Index करा सकते हैं या Index Block कर सकते हैं.
दोस्तों आप बस इसमें Sitemap में सुधर कर लें. वह वह ही sitemap का Link दें जो कि उपयोग करते हैं और Search Console में सबमिट करते हैं. फिर आप इसे सेव कर दें.
HTTPS Setting करे
दोस्तों आपकी Blog या Website में HTTPS का होना बहुत important है और यदि आपकी Blog या Website HTTPS के साथ है तो आपको इससे बहुत Benefits होगा. अगर HTTPS के लिए आपके पास SSL Certificates होना चाहिए. Blogger आप बस एक Setting से SSL Certificate दे देता है जिससे कि आपका Blog या Website HTTPS Redirect करने लगता है.
आप Blogger की Basic Settings में जाना है और HTTPS Availability और HTTPS Redirect को “Yes” करना है. इसमें थोड़ा Time लग सकता है. यदि आप Custom Domain का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आपको Only HTTPS Redirect का ही Features दिखेगा. इसके कुछ Time बाद आपका Domain HTTP की बजाए HTTPS के साथ खुलने लगेगा.
Language Setting करे
दोस्तों आपने हो सकता है कि Blog या Website हिंदी में बनाया हो या English में. तो आप उस हिसाब से अपने Blog या Website की Language Setting को चुनना है.
अगर आपका Blog या Website Hindi में है तो आप हिंदी languageको चुनें. यह SEO की Settings तो नहीं है लेकिन काम का Options जरूर है. आपको यहाँ पर एक और Settings दिख रही होगी जो कि है Enable Transliteration.
अगर आपका Blog या Website English में नहीं है तो आप इसे Enable करें और वह वासा चुनें जो कि आपके Blog या Website की है. इससे होगा यह कि जब भी आप अपने Blog या Website में Article लिखोगे तो आपको हिंदी लिखने के लिए लिखोगे तो वह देवनागरी लिपि में लिखेगी. आपको Article लिखते Time यह Option Tools में दिख जायेगा जहाँ पर “अ” लिखा होगा या जो Language आपने चुनी है उसका अक्षर.
Formatting Setting करे
दोस्तों आपको इसमें Blog या Website को Timezone चुनना होगा और अपनी Post की Post होने कि डेट किस तरह की होगी यह चुनना होगा.
पहले Features में आपको अपने Blog या Website का Timezone Select करना है. आप जिस भी देश से हैं आप वह Timezone चुन लें. आगे के Features में आपको तीन तरह के forming चुनने हैं. आप किसी भी तरह का चुनें लेकिन वह 3 एक जैसे हों.
Custom Robots Header Tags
दोस्तों यह भी robots.txt की तरह काम करना है. आपको यह Setting robots.txt की Settings के नीचे मिल जाएगी. आपको इस setting को बिलकुल इसी तरह से करना है और save कर देना है.
Domain को Redirect करे
दोस्तों HTTPS Settings को करने के बाद आपको एक काम करना है. लोग एक गलती कर देते हैं वह Domain तो कनेक्ट कर लेते हैं लेकिन अपने domain को HTTP से HTTPS रेडिरेक्ट नहीं करते हैं.
यदि कोई आपके Domain को HTTPS से Open करता है तो वह खुल हो जाता है लेकिन यदि कोई आपके Domain को HTTP के बिना Visit करता है तो वह HTTPS Redirect नहीं होता है और आपकी Blog या Website भी खुलेगा नहीं.
दोस्तों आपको यहीं पर ऊपर Publishing के Name से Features दिखेगा.आप यहाँ से custom domain को अपनी Blog या Website से Connect कर सकते हो. आपको यहाँ भी एक Settings करनी है. आप आपको इस Features को Select करना है. इसके बाद यदि कोई आपका Domain बिना HTTPS के खोलेगा तो वह अपने आप HTTLS के साथ खुलेगा.
Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (Advanced Blogger SEO Settings In Hindi 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (Advanced Blogger SEO Settings In Hindi) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.