Android case study {Andriod KI Kahani }

Android case study {Andriod KI Kahani }

Dosto कौन जानता था की कुछ ही सालो पहले अस्तित्स्व में आई Company पूरी दुनिया में राज करेगी में बात कर रहा हूँ दुनिया में Mobile में सबसे ज्यादा Use की जाने वाले Opreting System Andriod के बारे में जिसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी लगती है Whatsapp , insta , Facebook , Twitter या और कोई भी Apps हो जिसे आप बड़े आराम से आज use कर पा रहे है तो वह इसी OIS की वजह से ही हैं

जिसे डेवलप करने की शुरआत 2003 से हुई और 2008 में Lounch के बाद कभी इसने पीछे मूड के नहीं देखा और आज Android कुछ इस तरह से Expend हो चूका है

Android case study {Andriod KI Kahani }

इसे फ़ोन के अलावा भी Tv, Cemra, Gaming cansole,  और बहुत सारे Electronic Devise में Use हो रहा हैं फ़िलहाल Andriod को Globle market में 80% से भी ज्यादा हिस्सेदारी हैं तो चलिए दोस्तों Deatil से जानते है Andriod कैसे शुरू हुआ और ये किस मुकाम पर पहुंच गया हैं
डेवलप करने की शुरुआत होती हैं
       October 2003 से जब 4 लोगो एक साथ चारो ने एक प्रोजेक्ट पर काम करना स्टार्ट किया
  1. Andy Rubin
  2. Rich Miner
  3. Nick Sears
  4. Chris White
शुरुआत में कंपनी का मकसद डिजटल कैमरे के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप करना था इसी प्लानिंग के साथ उन्होंने इन्वेस्टर से पैसे ले लिए थे लेकिन बाद में उन्हें लगा की कैमरे के ऑपरेटिंग सिस्टम का मार्केट उतना बढ़ा नहीं है तो उन्होंने कंपनी सुरु करने के पांच महीने बाद उन्होंने मोबाइल के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का निर्णय किया लेकिन तब प्रॉब्लम ये आई की इस कंसेप्ट को इन्वेस्टर को समझाने में प्रॉब्लम हो रही थी और उन्होंने आपने हाथ पीछे खिस लिए थे और पैसे की समस्या इतनी हो गयी थी की Andy Rubin ने आपने दोस्त से 10 हजार $ उधार ले लिए और आगे चलकर धीरे धीरे आगे चलकर कंपनी सही तरीके से काम करने लगी और उनकी कंपनी सफल होते हुए दिखाई दे रही थी तब गूगल की नजर इस कंपनी पर पड़ी  इस कंपनी को गूगल की तरफ से ऑफर आया
इसके बाद July 2005 में यह करीब 50 Million $ में फ़ाइनल हुआ और Andriod के बड़े एम्प्लॉयड
  • Andy Rubin
  • Rich Minor
  • Charis White

ने गूगल ज्वाइन कर लिया वैसे तो 2007 टेस्ट के लिए लॉन्च किया गया तो लोगो का रिस्पांस अच्छा मिला लेकिन ये कह पाना मुश्किल था की मौजूदा फ़ोन कम्पनीया अपना  Opreting System डालने के लिए तैयार होगी या नहीं इस प्रकार Andriod की सबसे बड़ी चिंता Nokia और Microsoft जैसे स्मार्ट फ़ोन जो की बाजार में पहले से ही जमे थे उनका सामना करा था और ये कम्पनिआ Andriod बड़ा हलके में ले लेकर चल रही थी और फिर Andriod ऑपरेटिंग सिस्टम से लेस्स पहला स्मार्ट फ़ोन HTC Dream था जिसे की T-mobile G1 के नाम से भी जाना जाता था और गूगल ने इसे

                             23 September 2008 में लॉन्च किया था और फिर इसे देखते ही देखते लॉन्चिंग के बाद से ही पूरी दुनिया में राज करने लगी
     2009 के एक रिचर्च करने वाली कंपनी के अनुमान के हिसाब से 2 तिमाही में Andriod के पास दुनिया भर के स्मार्ट फ़ोन्स का 2.8 % मार्केट शेयर्स था
जो की 2011 की 3 तिमाही में बढ़कर करीब ५२% पहुंच गया था और इस Opreting system ने फ़ोन और टेबलेट में यूज़ होने वाले सभी Opreting system को पीछे छोड़ दिया था
   मई 2013 तक
       48 Billion बार Andriod Application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया था और 2014 के आकड़े की तुलना में २६%की बढ़ोतरी के साथ 1 Billion से भी ज्यादा लोग andriod के यूजर बन चुकी थे जो की ios Apple से चार गुना और माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम से करीब तीन गुना ज्यादा थीं
2017 में
            2 बिल्लियन monthly Active यूजर के साथ Andriod ने सबको हैरत में डाल दिया था और andriod की लोकप्रियता की देखते हुए ये आकड़े और भी उचाईयो को छू रहे है वर्तमान में
Andriod का Green logo Lrina Block ने डिज़ाइन किया था
और andriod का हर नए वर्सन मिठाई के नाम के साथ साथ आता हैं Ex- Chupcake , Donet , Ecliar , KitKat , Oreo इनके पीछे गूगल ने यह वजह बताई हैं की ये devies हमारी जिंदगी को इतनी मीठी बनता हैं इसलिए हर एक नए वर्सन का नाम मिठाई के नाम से रखते हैं
दोस्तों ये थी हमारे फ़ोन में उसे होने वाले Andriod के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी
यूट्यूब पर जाकर वीडियो देख सकते हैं Click 

Leave a Comment