Architect Kaise Bane और Salary कितनी होती है? 2022

Architect Kaise Bane और Salary कितनी होती है? 2022 : दोस्तों आज लोग अपने घर को सुंदर से सुंदर Design करके बनवाना चाहते हैं एवं इसके इंटीरियर एक्सटीरियर पर काफी ध्यान देते हैं. घर को सुंदर बनाने के लिए एक Architect की जरूरत होती है लेकिन आज भी कई लोगों को नहीं मालूम होता है कि एक Architect Kaise Bane?


और इस लेख के माध्यम से हम आपको इस पढ़ाई के बारे में पूरी Information देंगे और बताएंगे कि एक Architect का मतलब क्या होता है और Architect की Salary कितनी होती है?आज पढ़ाई करने वाले छात्रों के बीच में कई प्रकार के Course Popular है और ज्यादातर बच्चे तो डॉक्टर इंजीनियर साइंटिस्ट ही बनना चाहते हैं और कम ही लोगों को Architect बनने की इच्छा होती है. लेकिन आप यह समझ ले कि जिस Field में लोगों की रुचि कम होती है उसमें मौके भी काफी ज्यादा मिलते हैं.

आपके इस Article को पढ़ने का मतलब यही है कि आप आर्किटेक्चर विभाग में जाकर अपना Career बनाना चाहते हैं तो धैर्य से इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि आपको सच में इसको पढ़ने में मजा आने वाले हैं और साथ में आपकी जानकारी बढ़ने वाली है.

Table of Contents

  • Architect क्या है? – What is Architect in Hindi
  • Architect का क्या काम होता है?
  • क्लाइंट से संचार करना
  • लागत एवं निर्माण समय का अनुमान लगाना
  • स्ट्रक्चर स्पेसिफिकेशन तैयार करना
  • काम करने वाले वर्कर को ड्राइंग बनाने के लिए निर्देश देना
  • Construction के कॉन्ट्रैक्ट को मैनेज करना
  • साइट पर जाना और देखना की प्लान के तहत काम हो रहा है या नहीं
  • Marketing के जरिए नए काम की तलाश करना और प्रेजेंटेशन देना
  • Architect Kaise Bane?
  • शैक्षणिक योग्यता
  • आयु सीमा
  • NATA क्या है – What is NATA in Hindi
  • NATA का Exam Pattern
  • NATA का Syllabus
  • Drawing Test (भाग 1)
  • Physics (भाग 2)
  • Chemistry (भाग 2)
  • Mathematics (भाग 2)
  • Aptitude (भाग 2)
  • B.Arch की Fees कितनी है?
  • Architect र को कौन-कौन सी Job मिलती है?
  • Architect की Salary कितनी होती है?
  • Conclusion
  • Architect क्या है? – What is Architect in Hindi
  • Architect Kaise Bane
  • What is Architect in Hindi

दोस्तों हर इमारत को बनाने के पहले उसका Design एवं निर्माण के लिए एक योजना तैयार की जाती है जिसकी जिम्मेवारी एक Architect को होती है और जब किसी इमारत की बनने की शुरुआत होती है उसके पहले ही उसके Design को तैयार किया जाता है फिर उसके लागत का पता लगाया जाता है एवं इंटीरियर एक्सटीरियर डिजाइन के द्वारा देखा जाता है कि Building देखने में कितनी सुंदर लगेगी.

Architect इन सभी कामों के लिए काफी मेहनत करते हैं शुरुआत से लेकर अंत तक सारे प्रकार के कामों की देखरेख उन्हीं के अंतर्गत होती है. आज हमें सुंदर सुंदर Design की बड़ी बड़ी इमारत नजर आती हैं जिसके पीछे एक Architect और पूरी Team काफी मेहनत करती है

Architect के दिमाग में पहले से Building का पूरा नक्शा छपा हुआ होता है और साथ ही अंदर की डिजाइनिंग के साथ-साथ बाहर के Designing कैसी होगी यह भी उनके दिमाग में होता है जिससे वह पहले ही पेपर पर बना लेते हैं

Architect का क्या काम होता है?
दोस्तों आज वह समय नहीं है जब हम एक साधारण सी इमारत बना ले और हमारा काम खत्म हो जाता है. आज यह माना जाता है कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन. इस Field में काम करने वाले इंसान को क्या-क्या काम कर करने पड़ते हैं चलिए जानते हैं.

  1. क्लाइंट से संचार करना
    दोस्तों इमारत तैयार करने में एक Architect की काफी अहम भूमिका होती है इसीलिए जब कोई नया क्लाइंट आता है तो उससे बातचीत करने के लिए Architect ही जाते हैं ताकि वे उनके Idea को समझ सके और उन्हें किस प्रकार की इमारत चाहिए वह समझ सके
  2. लागत एवं निर्माण समय का अनुमान लगाना
    इमारत बनने में कुल कितना लागत लगेगा उसका अनुमान इन्हीं लगाना पड़ता है और इसके अलावा सारे स्रोत के उपलब्ध होने पर इमारत को पूरा करने में कितना समय लगेगा इसका भी अनुमान यही लगाते हैं. निर्माण कार्य के Starting से लेकर अंत तक की सारी प्रक्रिया पर नजर होने के कारण इनका अनुमान सटीक होता है.
  3. स्ट्रक्चर स्पेसिफिकेशन तैयार करना
    Building की बनावट कैसी होगी एवं किस प्रकार से इसका ढांचा होगा यह सारी तैयारी एक Architect को ही करनी पड़ती है. सुरक्षा को भी मध्य नजर रखते हुए निर्माण के लिए उसी प्रकार के स्ट्रक्चर को पास किया जाता है जो पूरी तरह से सुरक्षित हो. आज भी सुन में कई ऐसी इमारतें हैं जो बहुत ऊंची होती है लेकिन उन्हें तेज हवा तूफान और भूकंप के झटकों से बचाने के लिए उनकी बनावट के अनुसार सुरक्षा भी प्रदान किए जाते हैं तो इन सभी चीजों का ध्यान एक Architect को भी रखना पड़ता है.
  4. काम करने वाले वर्कर को ड्राइंग बनाने के लिए निर्देश देना
    Building Construction Final होने के बाद उसकी एक ड्राइंग तैयार की जाती है जो बनने वाले बिल्डिंग के अनुरूप ही होती है. यानी कि जो इमारत बन रही है वह इसी ड्राइंग के अनुसार बनाई जाएगी और उसकी आकृति भी इसी के अनुसार होगी.
  5. Construction के कॉन्ट्रैक्ट को मैनेज करना
    Construction कारी शुरुआत के समय ही एक कांटेक्ट बनता है और किस कॉन्ट्रैक्ट को Manage करने का भी काम एक Architect ही करता है. कॉन्ट्रैक्ट में अगर किसी प्रकार का बदलाव भी होता है तो दोनों तरफ से इस को सूचित किया जाता है और उसके अनुसार ही काम को आगे बढ़ाया जाता है.
  6. साइट पर जाना और देखना की प्लान के तहत काम हो रहा है या नहीं
    Architect का यह कर्तव्य होता है कि वह हर दिन कार्यस्थल पर जाएं और यह सुनिश्चित करें कि प्लान के अनुसार काम चल रहा है या नहीं. किसी भी प्रकार की गलती या फिर प्लान से अलग कुछ कार्य हो रहा है तो तुरंत उस पर एक्शन लेना और फिर कार्य को सही करना उनकी जिम्मेदारी होती है
  7. Marketing के जरिए नए काम की तलाश करना और प्रेजेंटेशन देना
    अपनी Company के लिए नए प्रोजेक्ट हासिल करना, क्लाइंट को मनाना एवं Project के लिए प्रेजेंटेशन देना भी इन्ही का कर्तव्य होता है.


दोस्तों Architect बनने के लिए एक Course करना पड़ता है जिसका नाम है बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट B.Arch. इस कोर्स को करने के लिए एडमिशन लेने के लिए NATA (National Aptitude Test in Architecture) Exam देने की जरूरत होती है.

यदि आप एक Architect बनना चाहते हैं तो 12वीं पास करने के बाद में आपको NATA का Entrance Exam Pass करना पड़ेगा. यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर ली जाती है उनके पूरे India देश से इस के उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं

इस Exam में उम्मीदवारों की Critical Thinking और Architecture पर आधारित ज्ञान के बारे में Information ली जाती है. जो भी उम्मीदवार इस विषय को पढ़कर अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो उन्हें यह भी जानना जरूरी है कि इसके लिए योग्यताएं क्या-क्या होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता
जब आप दसवीं Pass करते हैं तो 12वीं में आपको साइंस लेना जरूरी है और उसमें गणित विषय अनिवार्य है

दसवीं के बाद अगर आपने 3 साल का Diploma Course किया है तो भी आप इसकी पढ़ाई कर सकते हैं

12वीं में आपके कम से कम 50 पर सेंट Mark जरूर होनी चाहिए

आयु सीमा
Architect बनने के लिए नाटक की परीक्षा देनी होती है. नाटक की परीक्षा लिखने के लिए किसी प्रकार की न्यूनतम Age Limitation नहीं रखी गई है.

NATA क्या है – What is NATA in Hindi
दोस्तों NATA का पूरा नाम National Aptitude Test in Architecture है. देश के सभी प्रतिष्ठित College के लिए बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश करने के लिए काउंसिल आफ आर्किटेक्चर NATA इस Exam का आयोजन करती है

इसके अंतर्गत Government और प्राइवेट हर प्रकार की कॉलेज सम्मिलित होते हैं जिनमें एनआईटी और आईआईटी भी शामिल है इस परीक्षा का आयोजन काउंसिल आफ आर्किटेक्चर जोकि पुणे में स्थित है उसके द्वारा आयोजित की जाती है.

NATA का Exam Pattern
टाटा की प्रवेश Exam को दो भागों में बांटा गया है

ड्राइंग परीक्षण के लिए 2 Hours का एक पेपर लिया जाता है

कैरियर संवेदनशीलता परीक्षण जो केक कंप्यूटर आधारित Online Exam होता है उसके लिए घंटे का समय लिया जाता है

इसकी Exam हर साल जनवरी के महीने में ली जाती है

NATA का Syllabus
इस Exam में इन विषयों से सवाल पूछे जाते हैं जिसमें प्रमुख है PCM (Physcs, Chemistry, Mathmatics), Aptitude और Drawing Test.

Drawing Test (भाग 1)
यह Exam का पहला भाग होता है जिसके तहत कई प्रकार के Topic पूछे जाते हैं जिनमें प्रमुख Scale & Proportion, Geometric Composition, Day to Day object drawing, Colour Harmony, 3D,2D Transformation, Perspective Drawing हैं.

Physics (भाग 2)
यह Exam का दूसरा भाग होता है. फिजिक्स के बात करें तो इसमें मुख्यता किस Topic से सवाल पूछे जाते हैं Electromagnatic Induction, Optics, Atoms, Electrostatics, Current Electricity, और Nuclie, Electronic Devises इत्यादि.

Chemistry (भाग 2)
Chemistry के अंतर्गत निम्नलिखित सवाल पूछे जाते हैं Basic Concepts, Chemical Bonding बुंदेली, Thermodynamics, Organic Chemistry इत्यादि.

Mathematics (भाग 2)
और गणित के अंतर्गत कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें मुख्य तौर पर Algebra, Logarithms, Matrices, Permutation and Combination, Trigonometry, Coordinate Geometry, 3D Geometry, Theory & Application of Calculas, Statistics & Probability शामिल है.

Aptitude (भाग 2)
जनरल एप्टिट्यूड के अंतर्गत Mathematical Reasoning और Sets & Relations से सवाल पूछे जाते हैं.

B.Arch की Fees कितनी है?
जब आप आर्किटेक्चर की पढ़ाई करते हैं तो इस में Admission के लिए आपको कई College उपलब्ध मिलते हैं जिनमें से कई कॉलेज प्राइवेट और सरकारी भी होंगे.


आपकी Fees पूरी तरह से कॉलेज पर निर्भर करती है. सरकारी कॉलेज की बात करें तो Admission लेने पर आपको डेढ़ से ₹200000 तक फीस लग सकता है वहीं अगर प्राइवेट College की बात करें तो यही फीस दुगनी हो सकते हैं यानी कि 3 से 6 लाख

Architect र को कौन-कौन सी Job मिलती है?
इस Field में भी नौकरी की कमी नहीं है बल्कि इसमें बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. इस Course को करने के बाद आप जॉब के लिए Apply कर सकते हैं यहां तक कि आप दूसरे देशों में भी जॉब हासिल कर सकते हैं.

इनमें से कुछ बेहतरीन Job निम्नलिखित हैं :-

  • Architect
  • Structural engineer
  • Architectural technologist
  • Interior and spatial designer
  • Town planner
  • Historic buildings inspector
  • Production designer
  • Architect की Salary कितनी होती है?
  • दोस्तों यदि कोई इंसान Architect बनता है तो उसे अपने Starting समय में 30,000 – 40,000 रुपए तक मिलते हैं.

जैसे-जैसे अनुभव उनका वेतन भी बढ़ता चला जाता है.

Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (Architect Kaise Bane और Salary कितनी होती है? 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (Architect Kaise Bane) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.

Leave a Comment