blog par traffic kaise laye

दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको पता ही होगा कि यह ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर Traffic और उसे Rank में लाना कितना Important  है अगर आपने ब्लॉक पर Traffic बिल्कुल भी नहीं आता है तो मैं कुछ टिप्स दूंगा जिसे मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप भी ये सब गूगल कर रहे थे blog par traffic kaise laye , तो रुक जाइये ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपका भी  ब्लॉग Ranking करेगा Google Search पर आप नीचे दिए गए टिप्स पढ़े

Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi

apne blog par traffic kaise laye?

1. Publish Quality contant

ब्लॉगिंग में आप जितना अच्छा या Quality Contant Upload करेंगे तो ही आप आपने Blog पर Traffic ला सकते हैं यदि आप यह गलती कर रहे थे तो आप आज से ही अपने ब्लॉग पर Quality Contant Upload करना Start करें साथ ही किसी दूसरे के Blog को Copy ना करें कुछ नए ब्लॉगर किसी Ranking Blog को कॉपी करके कुछ Word Change करके अपलोड कर देते हैं परंतु गूगल उनके ब्लॉक को ब्लॉक कर देता है तो आप यह गलती ना करें

2. Regularly Publish Blog अगर आप अपने ब्लॉक को Regularअपडेट करते हैं तो आपका Blog Ranking में आने लगेगा जाहिर है अगर आपका ब्लॉक रैंकिंग में आने लगेगा तो आपके ब्लॉक पर अच्छा खासा Trafiic आने लगेगा Google REgular Update होने वाले ब्लॉक को रैंकिंग में लाता है साथ ही अपने पुराने ब्लॉग्स को अपडेट करते रहे समय के साथ साथ Information बदलती रहती है तो हमेशा रीडर को Update Information चाहिए होती है तो आप भी अपने Blogs को Update करते रहे

3. Keyword Research 

Blogs पर Traffic बढ़ाने के लिए Keyword Research बहुत ही ज्यादा जरूरी है SEO की Important स्टेप है जब आप अपने ब्लॉग पर अच्छा आर्टिकल अपलोड करते हैं तो तो यहां Keyword मैन रोड प्ले करता है अगर आप अगर कीवर्ड रिसर्च करके अपने ब्लॉग पर कीवर्ड लगाएंगे तो Google Search Result में आपके ब्लॉग Rank  करेगा

4. Social Media

सोशल मीडिया आज के जमाने में प्रत्येक व्यक्ति को Internet से जुड़ा है वह Social Media Use करता है तो तो आपको भी सभी Social Media पर अपने ब्लॉक के नाम से Account Create करना है और उस पर अपने ब्लॉक की अपडेट देते रहना है पूरी Information देते रहना है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के और भी जरिये बन जायेगे

5. Trending Material Upload

ट्रेंडिंग आर्टिकल अपलोड अगर आप ट्रेंडिंग कुछ भी हो जाए कुछ किसी के बारे में हो उस पर पूरी Reserch करके आप एक आर्टिकल लिखते हो तो 110% आपके आर्टिकल पर ट्राफिक आएगा और आपका आर्टिकल रैंकिंग में जाएगा

6. Qoura

Quora एक ऐसे एप्लीकेशन है जिस पर बहुत से रेगुलर New Qusaion पूछे जाते हैं तो आप द्वारा पर अकाउंट बनाकर Daily गए question पर आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग को ट्रेनिंग या ट्राफिक ला सकते हैं Ye Try Jarur Kre

3 thoughts on “blog par traffic kaise laye”

Leave a Comment