facebook account delete permanently

 facebook account delete permanently क्या आप भी ये ढूंढ रहे हैं , तो आज के इस आर्टिकल में मै आपको इसका तरीका बताऊंगा  आज में जिस प्लेटफार्म की बात करने जा रहा हु उसे पूरा वर्ल्ड जानता है और उसे उसे भी करते है चाहे फिर वो बच्चे हो या फिर बूढ़े सब इसके बारे में जानते भी हैं और ऐसे उसे भी करते है दोस्तों सुबह उठने के बाद सबसे पहले मोबाइल ओपन करके उसे यूज़ करते हैं में जिस प्लेटफार्म की बात कर रहा हु वो है फेसबुक 

दोस्तों फेसबुक लोग लाखो लोगों से मिलते है दोस्ती भी करते है और दिन रात चैटिंग करते हैं आज के ज़माने में FB के २०० करोड़ से भी ज्यादा लोग आपस में जुड़े हैं हर सेकंड में हजारो लाखो लोग फेसबुक पर अकाउंट बनाते है ये लाइन जब तक आपने पढ़ी तब तक लाखो अकाउंट बन गए  
डेली इसमें करोडो पोस्टे शेयर होती है अब ऐसे में कुछ यूजर जो अपना फेसबुक आईडी डिलीट करना चाहते है किसी कारण से या फिर किसी किसी को फेसबुक यूज़ करने की हानिकारक लत लगी है ऐसे में आप इंटरनेट पर how to delete facebook account in hindi , My Facebook account delete ,
How to delete facebook account in laptop in hindi , Bina password ke Facebook account kaise delete kare , जियो फोन में फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें , ये सब ढूंढ रहे है ऐसे में अब तक आपको कोई सोलुशन नहीं मिला तो आज आपका भाई आपको बताएगा की 
facebook account delete kaise karte hain तो ध्यान से पढ़े इस आर्टिकल को और इस आर्टिकल में २ ऐसे उपाय बताऊंगा पहले में आप अपना आईडी को कुछ समय के लिए बंद कर सकते है और दूसरे में 
facebook account delete permanently के लिए कर सकते हैं तो दोस्तों अब बिना किसी टाइम वेस्ट के शुरू करते हैं 

facebook account delete permanently?

दोस्तों यहां पर आपके सामने दो रास्ते है जिसे आप पहले दोनों को अच्छे से समज ले 
१. facebook account deactivate: फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट में दोस्तों अगर आप हमेशा के लिए अपनी आईडी डिलीट नहीं करना चाहते सिर्फ आप अपनी आईडी कुछ समय के लिए फेसबुक से हटाना चाहते हो जो किसी को न दिखे फिर आप जब चाहो ऐसे वापस ला सकते है अगर आप ये करते हो तो आप जितने टाइम के लिए करना चाहते हो उतने टाइम तक आपको एक बार ये करने के बाद लॉगिन नहीं करनी हैं फिर आपका जब भी मन हो तब आप फेसबुक को लॉगिन कर ले आपकी आईडी वापस आ जाएगी और सभी दोस्तों और फेसबुक पर दिखने लग जाएगी अगर आप ये करना चाहते हो तो निचे में बताऊंगा दोस्तों अब दूसरा तरीका भी पढ़ ले 
 
२.facebook delete permanently: दोस्तों इसमें आप अपना facebook account delete permanently कर सकते हो इसमें आप एक बार ये करने के बाद अपना अकाउंट जैसा में बताऊंगा वैसा कर लेते हो तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा फिर अगर आपने एक बार ये कर लिया तो आप दोबारा अपने अकाउंट को लॉगिन कर सकते आपका अकाउंट फेसबुक सर्वर से डिलीट हो जायेगा 
 
अब दोस्तों हमने समज लिया की facebook account delete vs deactivate में क्या अंतर् है अब दोस्तों आप डिसाइड कर ले की आपको क्या करना है अगर आप कुछ समय के लिए फेसबुक से रिटायरमेंट लेना चाहते है तो पहला वाला मेथड Try करे या फिर आप हमेशा लिए फेसबुक से रिटारयमेंट लेना चाहते है तो कोई बात नहीं दूसरा वाला मेथड TRY करे आपको दोनों मेसे एक करने में बिकुल नहीं लगने वाला है तो अब निचे पढ़े और अप्प्लाई करे 
 
 
1.facebook account deactivate:
 
स्टेप 1.  सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर देना हैं अब आपको जहां आपका प्रोफाइल होता है वहा थ्री लाइन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको “settings & privacy” पर क्लिक करके फिर पर क्लिक करके “setting” ओपन कर लेना है 
 
स्टेप 2. अब आपके सामने “Settings” के सभी ऑप्सशन दिख जायेगे अब आपको नीचे की तरफ आपको account ownership and control” का ऑप्सशन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे
 
स्टेप 3. अब आपके सामने “deactivation and deletion” दिख रहा होगा और इसे ओपन कर लेना हैं
 
स्टेप 4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहा आपके सामने २ ऑप्सशन शो हो रहे है वहा आपको deactivate account” को सलेक्ट कर देना हैं उसके बाद आपको “Continue to Account Deactivate” पे क्लिक करके फिर “continue to account deletion” पर क्लिक करे 
 
स्टेप 5. अब आपके सामने न्यू टैब में आपको अपना पासवर्ड डालकर उसके बाद “continue” पर क्लिक करना हैं 
 
 
 
अब आपको सैम इसी तरह करके स्टेप चार में डिलीट अकाउंट को सेलेक्ट करना है 
 
 
 
 
2.facebook account delete:
स्टेप 1.  सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन कर देना हैं अब आपको जहां आपका प्रोफाइल होता है वहा थ्री लाइन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको “settings & privacy” पर क्लिक करके फिर पर क्लिक करके “setting” ओपन कर लेना है
 
स्टेप 2. अब आपके सामने “Settings” के सभी ऑप्सशन दिख जायेगे अब आपको नीचे की तरफ आपको account ownership and control” का ऑप्सशन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे
 
स्टेप 3. अब आपके सामने “deactivation and deletion” दिख रहा होगा और इसे ओपन कर लेना हैं
स्टेप 4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहा आपके सामने २ ऑप्सशन शो हो रहे है वहा आपको delete account” को सलेक्ट कर देना हैं उसके बाद आपको “Continue to Account Delete” पे क्लिक करके फिर “continue to account deletion” पर क्लिक करे
स्टेप 5. अब आपके सामने न्यू टैब में आपको अपना पासवर्ड डालकर उसके बाद “continue” पर क्लिक करना हैं
 
 
 
दोस्तों दोनों तरीके में केवल 4 स्टेप में ही आप डिलीट और डक्टिवेशन को सेलेक्ट करना होता है दोस्तों ये तरीका मोबाइल का fb अकाउंट डिलीट या डक्टिवेशन करने के लिए हैं अगर आपको पक में करना है तो भी सेटिंग में ये ऑप्सशन डायरेक्ट मिल जायेगे दोस्तों आप अपनी इंस्टा आईडी भी डिलीट करना कहते हो तो मेने इस पर भी आर्टिकल लिखा हैं देख सकते हैं थैंक्यू दोस्तों 

Leave a Comment