Guest Post Kya Hai 2022|Guest Post Kaise Kare 2022

Guest Post Kya Hai 2022|Guest Post Kaise Kare 2022 : दोस्तों आजकी समय पे सभी ब्लॉगर को Guest Post के बारे में पता होनी चाहिए. यदि आप एक Blogger है, तो आपको ज्ञान होनी चाहिए कि Guest Post Kya Hai और Guest Post के फायदे क्या है और Guest Post कहा करनी चाहिए? Guest Post क्यूँ करनी चाहिए? औरवी बोहोत सारे चीज.


लेकिन दोस्तों New Blogger को इसकी पूरी Information नहीं होती हैं और वो कहीं ना कहीं गलती कर देते हैं. इसलिए आज हम इस Article में आपको Guest Post के बारे में हर वो जानकारी देंगे जो आपके लिए बहुत ज्यादा Important है.Guest Post से सम्बंधित सभी प्रकार के Questions के Answer आपको इस Post में मिल जायेंगे. आजकल New Bloggers अपने Blog पर Traffic पाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते हैं और बहुत से Blogger Guest Post करना पसंद नहीं करते हैं.

वो सब Blogger सोचते हैं, हम अपना Content दुसरो को क्यों दें. पर उन्हें नहीं पता कि Guest Post से कितने फायदे हैं. Traffic बढाने और Popular Bloggers से अच्छे रिश्ते बनाने का एक बहुत ही बढ़िया साधन हैं. तो दोस्तों चलिए Guest Post के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Table of Contents

  • Guest Post Kya Hai 2021
  • Guest Post के फायदे
  • Guest Post करने से High Quality Backlink मिल जाती हैं.
  • Blog या Website की Traffic Increase होते है
  • Writing Skills में सुधार होना
  • दुसरे Blogger से अच्छे संबंध बनना
  • Blog Branding
  • Guest Post क्यों किया जाता हैं?
  • Guest Post करते समय ध्यान देने वाली बातें
  • Guest Post Accept कैसे होगी?
  • Guest Post क्यों जरूरी हैं?


दोस्तों Guest Post को Guest Blogging भी कहा जाता हैं. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि Guest का मतलब होता है किसी दुसरे के घर पर Visit करना. ठीक वैसे ही Guest Post का मतलब हैं किसी दुसरे के Blog या Website पर Post लिखना.

आपको बता दें Guest Post Traffic बढाने का अबतक का सबसे Best और बेहतर तरीका हैं. Guest Post या Guest Blogging आपके Blog और Website को एक अच्छी Search Engine Ranking देता हैं. इससे आपको और आपके Blog को काफी ज्यादा Benefits होता हैं. Guest Post करके आप दुसरे Popular Blogger और दुसरे लोगों के नजरों में अपनी एक अलग और अच्छी पहचान बना सकते हैं जिससे आपके Blog पर इसका पूरा Benefits धीरे धीरे दिखने लगता हैं.

Guest Post के फायदे
दोस्तों Guest Post के बहुत से फायदे हैं.Guest Post करने से आपके Blog को एक High Quality Backlink मिल जाती हैं, जिससे आपका Blog Google और दुसरे Search Engine में Rank करते हैं. साथ ही साथ दोस्तों आपकी Alexa Ranking भी अच्छी होती हैं. इसके अलावा और भी बहुत से फायदे है Guest Post के, जो निचे एक एक करके Points में बताये गए हैं :-

Guest Post करने से High Quality Backlink मिल जाती हैं.
और सबसे पहले जानते हैं Backlink क्या होते हैं? हमारे Blog या Website का Link किसी दुसरे के Blog पढ़ चला जाये, और उस Link के जरिये हमें Traffic मिले तो उसे Backlink कहते हैं. Backlink बनाने के बहुत से तरीके है, पर सबसे अच्छा तरीका हैं Guest Post इससे हमें एक High Quality Backlink मिलता हैं.

Blog या Website की Traffic Increase होते है
दोस्तों Guest Post से आपके Blog कि Traffic बढती हैं. यदि आप सोच रहे हैं, कि दुसरे के Blog पर Post लिखने से हमारे Blog पर Traffic कैसे बढ़ेगी, तो मैं इसका भी Answer दे देता हूँ. जब आप किसी दुसरे के Blog पर Post लिखते हैं, तो उसमे आप अपने Post का Link भी जरूर डालते हैं.

अपने Blog के बारे में Short में बताते भी है, और साथ ही ये भी लिखते हैं, कि ये Post इनके द्वारा Guest Post किया गया हैं. जिसके कारण बहुत से Viewer उस लिन्क के जरिये आपके Blog पर जाते हैं. जिससे आपके Blog कि Traffic Automatic Increase होते हैं.

Writing Skills में सुधार होना
दोस्तों जब आप किसी दुसरे के Blog पर Guest Post लिखते हैं, तो उस Blog के Owner पहले आपके द्वारा लिखे गए Post का Review करेंगे. Review के बाद आपकी Post तभी Approve होगीं, जब आपके कन्टेन्ट अच्छे होंगे, उसमे कोई कमी या गलती ना हो.

यदि आपका Post Approve नहीं होता हैं, तो Post Approve न होने के Reason के साथ आपके पास Reply आ जाता हैं. जिसमे Post में हुयी सभी गलती और गामीयों का उल्लेख होता हैं और जिससे आपको अपने गलती या कमियों के बारे में पता चलता हैं. जिसके बाद आप अपने Writing Skill में इन सभी गलतियों और कमियों को ठीक कर सकते हैं.

दुसरे Blogger से अच्छे संबंध बनना
दोस्तों जब आप किसी दुसरे के Blog पर Guest Post करते हैं, तो उस Blog से आपका एक अच्छा Relation बनता हैं. इससे आपका एक अलग पहचान बनता हैं, और Popular Blogger को आपके बारे में पता चलता हैं. इससे अगर Future में आपको किसी प्रकार कि Help कि आवस्यकता पढ़ती हैं, तो वो आपकी Help भी जरूर करेंगे.

Blog Branding
दोस्तों जब आप किसी दुसरे के Blog पर Guest Post करते हैं, तो इससे आपके Blog कि Traffic तो बढती ही हैं, साथ में आपके Blog कि Branding भी अच्छी होती हैं. मतलब ये कि, जो Guest Post आपने किसी दुसरे के Blog पर कि हैं.


भले ही, सभी Viewers लिन्क कि Help से आपके Blog पर ना जाते हो, तो भी आपके Blog का Name और Link तो देखते हैं. इससे आपके Blog कि Free में Advertisement होती हैं. जिसके कारण आपके Blog कि Branding भी अच्छी होती हैं और बढ़ जाती हैं.

Guest Post क्यों किया जाता हैं?
दोस्तों बहुत से Blogger के मन में ये Question होगा की Guest Post क्यों किया जाता हैं? क्या हम भी Guest Post कर सकते हैं? तो मैं आपको बता दूँ कि कोई ऐसा Blog या Website जो अभी नयी हैं, अभी गूगल में Rank नहीं कि हैं, या उसमे बहुत ही कम Traffic आती हैं. तो इस स्थिति में Guest Post कि जाती हैं. Google भी Guest Post को वैल्यू देता हैं.

यदि आपकी Blog नयी हैं, या उसमे Traffic बहुत कम आती हैं, तो आप Guest Post कर सकते हैं. Guest Post SEO के लिए बहुत अच्छा हैं. इससे आपके Blog पर Traffic आने लगेंगे और Search Engine में भी आपकी Blog Rank करने लगेगी. Guest Post कोई भी कर सकता हैं, फिर चाहे उसका Blog नई हो या पुरानी.

Guest Post करते समय ध्यान देने वाली बातें
दोस्तों Guest Post करने से पहले आपको बहुत से बातों पर ध्यान देना होता हैं. किसी Blog पर Guest Post करते समय ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बातें , जो निचे दिए गए हैं :-

Guest Post लिखते समय SEO का पूरा ध्यान रखे, जिससे कि वो पोस्ट Rank करें, और उस Post पर ज्यादा Traffic आये. इससे आपको ज्यादा Benefits होगा.और उस Blog कि Alexa Ranking क्या हैं, इसकी जाँच करें.
Guest Post करने के लिए ऐसा Blog Search करे, जिसका Topic, Title और Content आपके Blog से मैच करता हो.
किसी भी Blog पर Guest Post करने से पहले उस Blog कि Guest Post Terms & Conditions जरूर पढ़े.
दोस्तों सबसे पहले आप जिस Blog पर Guest Post करना चाहते है, उस Blog के पूरी तरह से जाँच करें कि उस Blog पर किस प्रकार कि Copyright Post तो नहीं हैं.
उस Blog कि DA (Domain Authority) / PA (Page Authority) कि जाँच करें.
Guest Post करते Time, Post में अपने ब्लॉग का नाम , अपना Name और Blog का Link जरूर डालें.
जब Guest Post लिखे, तो उसमे कम से कम 500 Words का तो लिखे ही, जितने ज्यादा Words कि पोस्ट लिखेंगे, उतना ही ज्यादा आपको Benefits होगा.
आप जब Guest Post लिखे, तो उस Post में बहुत ही अच्छा Content डाले, Post को अच्छे से ध्यान लगाकर लिखे और Informative लिखे जिससे Viewers को लगें कि बहुत ही अच्छा Post लिखा गया हैं, इसके Blog को देखना चाहिए.
Guest Post Accept कैसे होगी?
दोस्तों आप जब भी किसी Blog में Guest Post करें, तो सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर रखें कि आपका Content Unique हो. कहीं से Copy मत करें, Keywords का उपयोग करें, और Try करें लम्बे Post लिखे जिसमे पूरी Information हो.

ऐसा करने से आपकी Post जल्दी और आसानी से Accept कर ली जाएगी. Guest Post करते Time कोई जल्दबाजी मत करें. अपने Post को पूरा Time दे. और एक अच्छा Post लिखें. तब आपकी Guest Post Blog के Owner द्वारा Fast Accept कि जाएगी.

Guest Post क्यों जरूरी हैं?
दोस्तों बहुत से Blogger ये सोचते हैं, कि हम अपना कीमती Time दुसरे के Blog पर Post लिखने में क्यों व्यर्थ करें और क्यों अपना Content दूसरों को दें. लेकिन उन्हें Guest Blogging के फायदे के बारे में नहीं पता होता हैं. दोस्तों इसके महत्व के बारे में नहीं पता होता हैं.

उन्हें ये नहीं पता कि Guest Blogging करने से उनके Blog कि SEO (Search Engine Optimization) अच्छी होती हैं. उनके Blog कि Traffic increase होगी और New लोगों तक आपका Blog पहुचेगा जिससे आपका Blog धीरे धीरे Popular होने लगेगा.


ये कैसे होगा ? जब आप Guest Post करते हैं, तो साथ में अपने Blog का URL यानी Link जरूर डालते हैं और Post के First और Last Paragraph में थोडा अपने Blog के बारे में Intro जरूर देते हैं.जिससे आपके Blog को एक High Quality Backlink मिल जाता हैं और फिर आप जिस Blog पर Guest Post करते हैं, उस Blog के Visitors आपके Blog पर आने लग जाते हैं. तो इस प्रकार Guest Post करना Important होता हैं.

Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (Guest Post Kya Hai 2021|Guest Post Kaise Kare 2021) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (Guest Post Kya Hai 2021) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.

Leave a Comment