Hostgator Se Hosting Kaise Kharide 2022

Hostgator Se Hosting Kaise Kharide 2022 [Step By Step] : दोस्तों क्या आप अपने Blog या Website के लिए Hostgator Se Hosting Kaise Kharide के बारेमे सोच रहे है? अगर आपका जबाब हाँ है, तो आप यहां पर बिल्कुल Right जगह आये हैं. दोस्तों आज हम Hostgator se Hosting kaise kharide के बारे में बनाते बाला हु.


Hostgator hosting एक जानी मानी Web Hosting Company हैं, जिसने अपनी पकड़ Internet में बहुत तेजी से बना ली हैं और आज यह बहुत Successful हैं. दोस्तों मुझे पता हैं आपमें से ऐसे बहुत से Blogger होंगे जिनका Blog अभी Blogger में हैं और आप अब WordPress में अपना Blog Migration करनाचाहते हैं जो कि आपका निर्णय बिल्कुल Right हैं.

लेकिन WordPress में Blog बनाने या Migration करने के लिए आपके पास Hosting का होना बहुत Important हैं क्योंकि बिना Hosting के आप WordPress में Blog नही बना सकते हो. दोस्तों Internet में बहुत सी ऐसी Companies है जो Web Hosting Provide कराती है, लेकिन हम काम दम मे अच्छा Hostgator Website के बारे में बात करेंगे.

Table of Contents

  • Hostgator Hosting Review In Hindi 2021
  • Hostgator से Hosting खरीदना सही रेहगा?
  • Hostgator Se Hosting Kaise Kharide?
  • Get Started पर Click करे
  • Hosting Plan Select करे
  • Starter Plan
  • Hatchling Plan
  • Baby Plan
  • Turbo Plan
  • Domain Name Add करे
  • Duration और Price Select करे
  • Account मे Signup करे
  • Payment Option Select करे
  • Payment Details डाले
  • Hostgator Hosting खरीदने के Advantage और Disadvantage
  • Hostgator se Hosting Kharidane Ke Advantage
  • Hosting Speed और Performance
  • Security Features
  • Hosting Plans
  • Shared Hosting
  • VPS Hosting
  • Dedicated Servers
  • Cheap और Affordable Price
  • Payment Options
  • Money Back Guarantee
  • Customer Support
  • Hostgator se Hosting Kharidane Ke Disadvantage
  • Site Migration Cost
  • TLD Domains Availability


दोस्तों Hostgator Se Hosting Kaise Kharide के पहले हम Hostgator Hosting Review in Hindi 2021 में करेंगे, उसके Advantage और Disadvantage के बारे में जानेंगे उसके बाद Hostgator Se Hosting Kaise Kharide के Steps के बारे में बताएंगे.

Hostgator Company एक Public Company हैं, जिसे Year 22 October, 2002 में Launched किया गया था, इसके Founder Brent Oxley हैं. Starting में Hostgator Speed के मामले में अन्य Hosting से पीछे था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह काफी Reliable हो चुकी है और आज भारत की Best Hosting Companies में से एक मानी जाती हैं.

दोस्तों Hostgator और Hostgator India दोनो एक ही Company हैं. Hostgator.com, US में ज्यादा प्रचलित है और India में Hostgator India मे प्रचलित है.

Hostgator से Hosting खरीदना सही रेहगा?
दोस्तों एक अच्छी Hosting आपके Blogging Field को ऊंचाई पर ले जा सकती है तो वही खराब Hosting आपके Blogging Field के लिए काल भी Proof हो सकती हैं. दोस्तों Hostgator India hosting review in hindi में कर लेने के बाद अब इस Article का असली आता है क्या हमें अपने Blog के लिए Hostgator से Hosting खरीदना सही रेहगा?

यदि आप मेरी सलाह लेंगे, तो मैं सलाह दूँगा जी हाँ, आप बिना किसी समस्या के आपको Hostgator से Hosting खरीदनी चाहिए.

क्योंकि दोस्तों हमने Hostgator India Hosting का Review किया, उसके Advantage और Disadvantage के बारे में समझा, जिसके पश्चात निष्कर्ष यही निकलता हैं कि आपको Hostgator से अपने जरुरत के हिसाब से Hoating खरीदनी चाहिए.

Hostgator Se Hosting Kaise Kharide?
दोस्तों Hostgator Hosting Review in hindi 2021 में समझ लेने के बाद, अब बात करते है कि Hostgator Se Hosting Kaise Kharide. हम आपको सारा Hosting खरीदने के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आप ध्यान से Follow करते जाना हैं.

Get Started पर Click करे
दोस्तों अगर आप ज्यादा Discount पाना चाहते है तो सबसे पहले आप Hostgator Website पर जाकर Get Started Now Button पर Click करे.

Hosting Plan Select करे
दोस्तों इसमें आपको 4 Options मिलेंगे जिसे आप अपनी Blog या Website के जरुरत के अनुसार Select सकते हैं.
Starter Plan
दोस्तों यह Plan लेने पर आप 1 Blog या Website को Host कर सकते हो यानी इसमें आप 1 Blog या Website ही बना सकते हो, जिसमें आपको Unlimited Database, 10gb Disk Space और Free SSL Certificate भी मिलेगा.

Hatchling Plan
दोस्तों इसमे Starter Plan की अपेक्षा Unlimited Features मिलते है लेकिन इस Plan को लेने पर भी आप 1 Blog या Website ही बना सकते है.

Baby Plan
दोस्तों इस Plan को लेने पर Unlimited Websites या Blogs इसमें Host कर सकते है, और यह मेरा Favorite Plan हैं.

Turbo Plan
दोस्तों इसमें Baby Plan की तरह सारे Features एकहि ही है बस इसमे आपको Free में Dedicated Ip Address मिल जाती हैं.

दोस्तों यदि आपके पास Budget हैं और आप Unlimited Websites या Blog बनाना चाहते हैं तो Business Plan ले, अन्यथा Baby Plan सबसे Best है, और यदि आप केवल 1 Website ही Host करना चाहते है तो Starter Plan ले सकते हैं.

अपनी जौरात के अनुसार Plan चुने और Buy Now पर Click करें जिसके बाद एक New Popup विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आपसे Domain Name के लिए पूछा जाएगा. अगर आपके पास Domain मौजूद है तो YES पर Click करें. अगर आपके पास Domain नही है तो Godaddy से Domain Name Buy कर ले उसके बाद ये वाला Step करे.

Domain Name Add करे
दोस्तों अपना Domain Name BOX में Type करें और बाकी Options जैसे: Backup, Encrypt, Protect site इन पर Tick लगा हुआ होगा उसे Untick कर दे. हमें इनकी अभी कोई Important नही पड़ती हैं और आपका ज्यादा पैसा भी बच जाता हैं. अब Continue पर Click कर दे.


Duration और Price Select करे
दोस्तों अब जो New Page Open होगा उसमें आपको अपना Hosting Plan करना हैं, आप अपने Budget और जरुरत के हिसाब से Plan को Select करे और Continue पर Click कर दे.


Account मे Signup करे

दोस्तों यहाँ आपको Account बनाना हैं, आप Create An Account पर Click करके अपना Name, Address, Email, Mobile Number डालकर Account Create कर सकते हैं. Hostgator में खाता बना लेने के बाद Login पर Click कर दे.


Payment Option Select करे
दोस्तों Login करने के बाद अब आपसे Payment Options चुनने को कहा जायेगा, आप दिए गए Option में किसी भी एक Option को Select करके Pay Now पर Click कर दे.

Payment Details डाले
दोस्तों अब आपको Payment करने की Details भरनी हैं यदि आपके पास Debit Card हैं तो तो Debit Card की Details और अगर आप UPI से Payments करना चाहते हैं तो UPI ID डालकर Make Payment बटन पर Click करे.

अब आपके सामने New Page Open हो गया होगा जिसमे आपसे OTP Code Verify करने को कहा जायेगा. आप OTP Code को देनेके बाद Submit Button पर Click कर दे, जैसे ही Payment का Process Completed हो जाएगा आप Successfully Hostgator Se Hosting Kharid लेंगे. दोस्तों इसके बाद आपके Email पर Hostgator से Mail भी आएगा.

Hostgator Hosting खरीदने के Advantage और Disadvantage
दोस्तों जिस प्रकार World में कुछ भी पूरा सही नही होता कुछ न कुछ कमी जरूर होती हैं, ठीक उसी प्रकार Web Hosting के ऊपर भी ये बात फिट होती हैं. अगर आप Blogging Field में New हैं और आप बिना किसी जानकारी के, केवल नाम को सुनकर ही Hosting को खरीदते हैं, तो आप यहाँ बहुत बड़ी गलती कर रहें हैं.

क्योंकि New Blogger को Web Hosting के बारे में ज्यादा जानकारी नही पता होता हैं और वो गलत Hosting को खरीदकर Blogging करना Start कर देते है, जिसके फलस्वरूप उन्हें भविष्य में उन्हें Hosting Server, Support और Ranking से Related Problems होने लगती है.

इसलिये दोस्तों Hosting खरीदने से पहले आपको उस Hosting के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए कि वह आपके Blog के लिए Perfect रहेगी या नहीं. दोस्तों चलिए हम Hostgator Hosting के Advantage और Disadvantage के बारे में बताते हैं.

Hostgator se Hosting Kharidane Ke Advantage
दोस्तों Hostgator Se Hosting खरीदने पर क्या Advantage होगा इसके बारे में पूरा समझाता हूँ.

Hosting Speed और Performance
दोस्ती Speed को हम सभी पसंद करते है, बीते वर्षो में इनकी Speed में बहुत सुधार हुआ हैं, साथ ही यह अच्छा Optimized के साथ Website को Host करती हैं.

हम सभी जानते हैं कि किसी भी Blog के लिए सबसे ज्यादा मैटर, Hosting Speed का होता हैं, यदि कोई भी Hosting Providers अच्छा Speed Provide नही कराता हैं तो वह Blog या Website Search Engine में कोई काम का नहीं मानी जाती हैं.

लेकिन दोस्तों Hostgator ने बीते वर्षों में बहुत सी Achievement प्राप्त की है तथा इन्हें Awarded भी मिला हैं. इनकी Speed तथा Performance Users के लिए बेहतर Experience दिया है. कई बड़े Professional Blogger भी Hostgator Hosting की प्रशंसा करते हैं.

Security Features
दोस्तों Hostgator Se Hosting Kharidane के बाद हमें अपनी Blog या Website की भी चिंता लगी रहती हैं कि Online Users जब भी हमारी Blog में आये तो उसे आपकी Blog या Website Secure व Trustable लगनी चाहिये.

ऐसे में हमें Blog की Security व Readers के प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए SSL Certificate की Important पड़ती हैं जिसे Blog या Website में होना बहुत ज्यादा Important हैं. Hostgator Se Hosting Kharidne पर आपको Free में SSL Certificate मिल जाता हैं जिससे आपकी Blog या Website Secure रहती हैं.

Hosting Plans
दोस्तों Hostgator मे Hosting तीन Plans के साथ आती है.

Shared Hosting
दोस्तों New Blogger के लिए Shared Hosting सबसे Best रहती हैं क्यूंकि New Website में बहुत ज्यादा Traffic नही आता हैं और Starting के लिए सबसे अच्छा है.

VPS Hosting
दोस्तों इसमें फुल root access, high speed SSD Storage जैसे Features मिल जाते हैं, यह Hosting जिनकी Website में 50,000 से 1 Lakhs तक Daily Traffic आता है, उनके लिए Best Option हैं.

Dedicated Servers
दोस्तों इस Server के बहुत सारे Advantage हैं इसमें आपका Full Control रहता हैं और Unlimited Traffic को हैंडल करता हैं लेकिन यह ज्यादा Expensive Serve है लेकिन हमें इसकी अभी बिल्कुल भी Important नही हैं.

दोस्तों Starting में Shared Hosting Plan सबसे Best रहता है, जब आपकी Blog या Website में 50000 या उससे ज्यादा Daily Traffic आने लगे तब आप VPS या Dedicated Server ले सकते हैं.

Cheap और Affordable Price
दोस्तों New Blogger की सबसे बड़ी समस्या यही रहती है कि वह Hosting को Affordable नही कर पाते क्योंकि WordPress में बिना Hosting के आप Blog या Website में कुछ भी नही कर सकतें इसलिए Hosting तो आपको लेनी ही पड़ेगी.

इसलिए Hostgator ने बहुत ही कम मूल्य में Hosting खरीदने का Offer दिया हैं, आप बहुत ही कम दम में इस Hosting को खरीद सकते हैं. इसकी सबसे Best बात यह है कि आप इसका Starting Plan 159 RS / Month के हिसाब से Buy कर सकते हैं.

Payment Options
दोस्तों बहुत से Blogger Hosting को Buy करना चाहते है लेकिन उनके पास Credit Card या PayPal Account नहीं होता, क्योंकि ज्यादातर Hosting (A2 hosting, Bluehost, Siteground) इत्यादि का पेमेंट Credit Card के द्वारा ही होता हैं जिसकी वजह से बहुत से Blogger Hosting को खरीद नही पाते.

लेकिन दोस्तों Hostgator Hosting में सबसे Best Part यह है कि ये सभी तरह Indian Payments Methods Accept करता हैं. अगर आपके पास Credit Card या Paypal खाता नहीं हैं तो आप Debit Card/NEFT/RTGS/NET Banking/UPI के द्वारा आसानी से Hosting का Payment कर सकते हैं.

Money Back Guarantee
दोस्तों कभी-कभी हमें Hosting पसंद नही आती और पैसे भी फस जाते हैं लेकिन Hostgator Hosting में ऐसा नही हैं यदि आप इनकी Hosting Facility से खुश नही हैं तो आप Refund भी ले सकते हैं.

इन्होंने Money Back Guarantee की सुविधा दी हुई है, यदि आप Hostgator Se Hosting खरीदते हैं और किसी कारण से आप इनकी Service से खुश नही हैं तो आप 45 Days के अंदर Refunds के लिए Apply कर सकते हैं. दोस्तों Money Back Guarantee के बारे में ज्यादा Information के लिए इनकी Policy भी Check कर सकते हैं.

Customer Support
दोस्तों इनका Customer Support बहुत Best हैं, ये मैं अपने Experience के साथ बता रहा हूँ, इनका Support 24×7 Available हैं. अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप Live Chat, Mobile Call, तथा Ticket के माध्यम से इनसे Content कर सकते हैं और अपनी Problems का Solutions पा सकते हैं. मैंने इनकी Service इस्तेमाल की हुई हैं इनके Customers Support Service से मुझे कभी समस्या नही हुई हैं.

Hostgator se Hosting Kharidane Ke Disadvantage
दोस्तों जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि World में कोई भी पूरा Perfect नही होती, अगर कही Advantages है तो उसके Disadvantage भी होंगे. दोस्तों अब मैं आपको Hostgator Hosting के कुछ Disadvantages के बारे में बताने जा रहा हूँ.


Site Migration Cost
दोस्तों एक Hosted WordPress Blog या Website के Data को दूसरे Hosting में Transfer करने को Site Migration कहा जाता हैं. मुझे इस Hosting में सबसे Big Problem Site Migration की लगी, यह Shared Hosting में Site Migration करने की Service Providers नहीं कराते.

आजकी Time में बहुत सी Hosting Companies Free में Site Migration करती हैं, जैसे A2 Hosting वह Free में Site Migration करते है, लेकिन Hostgator में यह नही हैं.

VPS Server और Dedicated Server में Site Migration Available हैं लेकिन वह Paid Service हैं, ज्यादा जानकारी के लिए आप यह पढ़ सकते हैं. जो New Blogger हैं उनके लिए यह कोई Problem वाली बात नही है लेकिन जो पहले से ही WordPress Platform में है और Hostgator में आना चाहते है तो उनके लिये यह चिंता का Topic है.

दोस्तों Site Migration के लिए आप Youtube में Videos देख कर आसानी से cpanel के माध्यम से Site Migration कर सकते हैं. Hostgator.com जो कि US का है उसमें Site Migration Free है लेकिन Hostgator.in में यह Availability नहीं है.

TLD Domains Availability
दोस्तों Hostgator India से Hosting लेने पर आपको Free में Domain नही मिलेगा, जबकि आमतौर पर कुछ Hosting Provides अपने New User Hosting के साथ TLD (Top Level Domain) Domain Free में Provide कराते हैं.


कभी कभी Special Occasion के Time यह मुफ़्तग Domain भी Provide कराते है लेकिन यह Policy हमेशा नही बनी रहती. दोस्तों इसलिए अगर आपको Hosting लेनी है तो आपको Domain Name अलग (जैसेकि : Godaddy से ) से Buy करना पड़ेगा.

Conclusion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की (Hostgator Se Hosting Kaise Kharide 2021 [Step By Step]) तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (Hostgator Se Hosting Kaise Kharide) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो

Leave a Comment