Handwriting कैसे सुधारें | 5+ Proven Tips For Good Writing

दिखने में तो अच्छी लगते हो और शक्ल से तो Intelligent भी लगते हो लेकिन यह क्या कीड़े मकोड़े इतनी गंदी handwriting कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है sachi में यार मतलब इतना दुख होता है ना अंदर से जब कोई writing को लेकर के ऐसे comment करता है और वह भी क्यों ना भगवान ने इतनी सारी चीजें दे दी है ढंग की handwriting दे देता तो भगवान का क्या बुरा हो जाता है , देखिए इस case में ना तो Bhagwan का बुरा होता ना अच्छा होता क्योंकि इसमें भगवान आपका कुछ नहीं कर सकता आपकी तो handwriting सुधारने के लिए क्या करना चाहिए कौन-कौन से tips है इस post में आपको पता चलेंगे kyunki quick सपोर्ट जवाब क्या बात.

5+ Proven Tips To Improve Your Handwriting:-

नमस्कार dosto आप सभी का welcome है एक बार फिर से तो लिखावट की अगर बात करें तो अगर यह अच्छी नहीं होगी तो लोग समझ नहीं पाएंगे कि आखिर आपने लिखा क्या है exam में अच्छा स्कोर आप नहीं कर पाते अगर आप एक स्टूडेंट है तो यह बात बहुत जरूरी है कि आपकी लिखावट अच्छी हो बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो आप इस blog post में हम कुछ ऐसे tips आपको बताएंगे जिन्हें follows करके आप अपनी handwriting  को improve कर सकते हैं . ## 1अच्छा लिखने की Practice कीजिए जितना बेहतर लिखने की try करेंगे उतनी जल्दी ही आपकी लेखन में improve होगा आप अपनी writing सुधारने के लिए magazine  और books की मदद ले सकते हैं और magazines  और बुक से किसी भी topics पर अपनी notebook में DD लिखना शुरू कीजिए ऐसा करने से जल्दी ही आपकी writing  काफी अच्छी हो जाएगी.
## 2आप कुछ शब्दों के बाद पेश की important को पहचानना है जी हां अगर board  के बीच में space नहीं हो तो उसे समझने में काफी मुश्किल हो जाती है तो जब भी आपका कोई वर्ड पूरा हो जाए उसके बाद थोड़ा space देकर के अगला शब्द लिखे हमेशा space का ध्यान रखें मेरे कहने का मतलब यह नहीं है कि ज्यादा स्पेस फोन चाहिए लेकिन कम भी नहीं होना चाहिए. medium Space रखिए एकदम balance कर दे 
##3

ज्यादा तेज ना लिखें बहुत से लोगों को एकदम कट करके तेजी से लिखने की आदत होती है आपकी राइटिंग बिगड़ सकती है और कभी भी आप जल्दी ना करें

अगर जरूरी हो तभी आप जल्दी लिखे अदर वाइज ग्रामेटिकल मिस्टेक्स मात्राएं पॉइंट कमा। न जाने बहुत सारी गलतियां होने के चांसेस काफी ज्यादा होते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर आप जल्दी लिखना चाहते हैं तो उसकी प्रैक्टिस जरूर कीजिए तो इससे गलतियां होने के चांसेस भी कम होंगे और जो आप कहना चाहते हैं exactly आप वही लिखेंगे.##4पेन और पेंसिल को अच्छी तरह से पकड़े अगर आप ठीक से pencil पढ़ना नहीं आता है तो आपकी writing कभी नहीं सुधर सकती. बहुत सारे लोगों को लगता है कि मतलब यह भी क्या बात है मुझे पेन और पेंसिल पकड़ना ही नहीं आता लेकिन अगर आपकी writing गलत है तो इसका सीधा connection यह है कि आपने शायद ठीक से उसे नहीं पकड़ा है इसलिए ध्यान दीजिए जब भी कोई पेनिया pencil पकड़े तो उसे बीच से पकड़े ना ज्यादा ऊपर से और ना ज्यादा नीचे से और आप हर एंगल से पकड़ कर लिखने की कोशिश कीजिए आई थिंग आपको better idea हो जाएगा कि किस तरीके से सही राइटिंग आ रहे हैं और किस तरीके से pencil को पकड़ना चाहिए एक बात का और भी ध्यान रखिए कि लिखते समय हाथों पर ज्यादा जोर ना पकड़े रखिए.
##5शब्दों के आकार और साइज का महत्व यानी कि दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं कोई बर्ड्स को बहुत छोटा लिखते हैं तो कोई बहुत बड़ा अगर आप छोटा लिखते हैं तो पढ़ने वाले को सही से दिखाई नहीं देगा और बढ़ा लेते हैं तो पढ़ने वाले को ठीक से समझ नहीं आएगा.

Conclusion: Tips For Good Handwriting

Dosto हमारे कहने का सीधा मतलब यह है कि अपने words को हमेशा मीडियम साइज में लिखे इसे ना ज्यादा छोटा होने दे और ना ज्यादा बढ़ा और इसका अंदाजा लगा सकते हैं बाकी दोस्तों की copy को देख कर के तो बस इस छोटे-छोटे tips को follow करना शुरू कीजिए और आपकी handwriting  में सुधार जरूर आएगा और इसी के साथ यह post आपको कैसा लगा हमें comment box में लिखकर बताइए.

Leave a Comment