India ke Top 10 Bloggers

India ke Top 10 Bloggers

इस आर्टिकल में मैं आपसे शेयर करने वाला हु पुरे भारत के top blogger in 2021 उनके बारे में सभी बाते आपको बताऊंगा की उनकी monthly Earning और उनकी रैंक क्या आप जानते है की ब्लॉग्गिंग के माध्यम से वे एक अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं तो में इस पोस्ट में उन सभी ब्लोग्गेर्स के बारे में बताऊंगा जो ब्लॉग की फील्ड में सफल हुए है ये ब्लॉग से हजारो डॉलर कमा रहे है वो भी monthly 

कही लोग अभी भी ब्लॉग्गिंग के बारे में अभी नहीं जानते है की इसे फुल टाइम किया जा सकता है एक नौकरी की तरह में भी ब्लॉग्गिंग में आया हु में अच्छी तरह से जानता हु की ब्लॉग्गिंग में एक अच्छा करियर हैं 
भारत में बहुत से ब्लॉगर है इनमे से कही ब्लॉगर में इसमें ही अपना करियर बना लिया है कोई बनाने के बारे में सोच रहे हो और किसी किसी ने इसे पार्ट टाइम की तरह इस पर काम कर रहे हैं
अगर आप भी उन लोगो मेसे एक है जो सोचते है की ब्लॉगिंग टाइम पास या फिर टाइम वेस्ट मानते है तो आज आपकी आखे खुलने वाली है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी ब्लॉग्गिंग में आना चाहेंगे आज में इसमें आपको इंडिया के १० ब्लॉगर की एअर्निंग भी आपको बताऊंगा जो में मेरे मन से नहीं बता रहा हु मेने काफी रिसर्च करके मेने पता किया हैं क्या आपको पता हैं एक या दो नहीं बल्कि लाखो लोग ब्लॉगिंग से महीने के लाखो कमा रहे हैं अगर आप ये जानते है तो आप ब्लॉगिंग के बारे में सब जानते होंगे ब्लॉगिंग से आप लाखो कमा सकते है चाहे आप एक मिडल क्लास फॅमिली से ही क्यों न हो में भी एक गरीब फॅमिली से हु मेने भी ब्लॉगिंग स्टार्ट की है दोस्तों जितना नौकरी या फिर डॉक्टर नहीं कमा रहे है उनसे कहि ज्यादा ब्लोग्गेर्स कमा रहे हैं 
आपको इनकी तरह बनने के लिए ज्यादा इन्वेस्ट की जरूरत नहीं हैं बस आपके पास एक मोबाइल या लेपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए अगर आप भी ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते है तो मेरे से कॉन्टेक्ट कर सकते है में आपकी पूरी मदद करूँगा 
Disclimer: में जो आपको जानकारी देने वाला हु उन ब्लोग्गेर्स की वो १००% सही नहीं हो सकती है उनसे ज्यादा भी हो सकती है और काम भी तो भी मेने अपनी तरफ से पूरी कोशिश करके डाटा खोजा हैं 


Top 10 best Blogger In India

अब में भारत के टॉप ब्लॉगर के बारे में बताने वाला हु जो वे महीने में कमाते है वो महीने का बहोत ज्यादा है 
 
1. Harsh Agarwal-ShoutMeLoud
हर्ष अग्रवाल दिल्ली से हैं जो एक मशहूर ब्लॉगर हैं हमें मिली जानकारी के अनुसार वह पूरी तरह से एक आजाद इंडियन का एक उदाहरण हैं उनके पास अपना लाइफ एन्जॉय करने के लिए बहुत पैसा है जो अपना जीवन आराम में जी सकते हैं इन्होने ब्लॉग स्टार्ट Moneymaking , SEO , Affliate markiting , social media markiting और भी अन्य विषयो से स्टार्ट किया था उनका मुख्य लक्ष्य यह था की हर कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति ९ या इससे ज्यादा घंटे नौकरी से मुक्त करना और उन्हें खुद से कुछ करवाना 
 Income Report:
  • Affiliate Marketing: $34165
  • Adsense : $416
  • Media.net: $801.70
  • ShoutMeLuad store: $372
  • Clickbank: $112
  • ShareAsale: $1086
और भी कुछ मिलकर Total USD: 40055 APProx 26 LAc
 
2.Amit Agarwal: 
भारत में ब्लॉगिंग के देवता के रूप से जाने जाते हैं जो भारत में ब्लॉगिंग के उद्योगपति माने जाते हैं ये टॉप tach ब्लॉगर पर नंबर एक पर आते हैं वो पहले अमेरिका में नौकरी करते थे बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और अपना पहला ब्लॉग स्टार्ट किया जिसका नाम था : LabNol 
उन्होंने स्टार्ट करने के बाद ही इसमें सफलता हासिल कर ली इस वेबसाइट पर ये सॉफ्टवेयर और मोबाइल अप्प के बारे में ब्लॉग बनाते हैं इसकी मासिक कमाई $60000 है सालाना करीब २ करोड़ हैं 
Site: Labnol.org
 
3.Faisal Farooqui:
ये  MouthShut.com संस्थापक हैं ये एक ब्लॉग्गिंग साइट नहीं है पर ये भारत के टॉप इंटरफोन्सेर मेसे एक हैं ये एक सेवा पोर्टल हैं
Monthliy Income:$50,000
Alexa Rank : 793
 
4.Shardha Sharma:
श्रद्धा शर्मा भारतीय टॉप २०२२ ब्लॉगर की लिस्ट में एकमात्र महिलाब्लॉगर हैं इनकी साइट Yourstory.com जानी जाती हैं शुरुआत में ये Yourstory.In से जानी जाती थी भारत की टॉप मीडिया साइट मेसे यह एक साइट हैं
Montly Earning: $30000
Alexa Rank: 540
 
5.Srinivas Tamada:
श्रीनिवास चेन्नई के ब्लॉगर हैं उनका ब्लॉग्गिंग प्रोगरामिंग और डिज़ाइनिंग और कुछ अन्य कुछ पर हैं तकनिकी खोज के लिए ये साइट बहुत अच्ची हैं 9lession.info
जो वेबडेवलपर और प्रोग्रामिंग स्टूडेंट के लिए हैं
Earning $4000
 
6.Varun Krishnan:
वरुण कृष्णन भारत के एक सफल ब्लॉगर हैं और ये एक सफल ब्लॉग FoneArea के मालिक हैं ये अपने ब्लॉग में मोबाइल और टेक्निकल न्यूज़ के बारे में बताते हैं
Earning $22000
Alexa Rank; 2054
 
7.Arun Parbhudesai:
ये पुणे के फैमस ब्लॉगर और यूटूबेर हैं इन्होने २००७ में ब्लॉगिंग स्टार्ट की थी ये Trak.in नाम की जानीमानी साइट के मालिक हैं ये यह पर व्यापर , स्टार्टअप और शेयर बाजार के बारे बताते हैं साथ ही ये एक एक बड़े टेक यूटूबेर हैं
earning $४०००० से $५००००
 
8.Ashish shiha:
भारत के टॉप ब्लॉगर में इनका नाम आता हैं टेक्नोलॉजी में इनका एक्सप्रेस कमाल का हैं इन्होने IBM , Yahoo जैसे बड़ी कम्पनियो में काम किया हैं इन्होने ब्लॉग की शुरुआत २००७ में की थी
Earning : $18000
 
9.S.Pardeep kumar:
एस.प्रदीप कुमार एक और भारत के पर्सिद ब्लॉगर हैं ये हेलो ब्लॉग ब्रॉन्ड के मालिक हैं ये ब्लॉग सोशल मीडिया और मनी मेकिंग पर हैं
Earning$40000
 
10.Amit Bhawani:
टॉप ब्लोग्गेर्स की बात हो रही है इन्हे कैसे भूल सकते हैं इन्होने ब्लॉग्गिंग २००७ में स्टार्ट की थी इनके ब्लॉग में ये नए नए गैजेट के बारे में बताते है और साथ ही सभी मोबाइल के बारे में रिव्यू करते हैं इन्होने लगभग $२५०००० कमाई की हैं पिछले एक साल से उन्होंने ब्लॉग्गिंग नहीं की क्योकि वे एक कंपनी बना रहे हैं
Earning $25000
 
 
दोस्तों कैसी लगी ये पोस्ट इसमें मेने टॉप ब्लॉगर के बारे में बताया हैं अगर आप भी अपना ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हो वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो आप मुझे फॉलो कर सकते है में आपकी पूरी मदद करुगा और कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में आप पूछ सकते हो

Leave a Comment