Instagram se delete post,Reels wapas kaise laye |Hindi|

Instagram se delete post,Reels wapas kaise laye |Hindi|

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की आखिर में कैसे हम अपने instagram की पोस्ट , रील्स , स्टोरी सब कुछ जो डिलीट हो गया है उसे वापस कैसे लाये दोस्तों पोस्ट या हम के सकते है की हमारी insta से डिलीट हुए फोटो और भी रील्स कैसे हम वापस लाये तो दोस्तों आज में बताने वाला हु वो तरीका जिससे आप अपनी पोस्ट वापस ला सकेंगे और उसका डाटा मतलब तारिक और समय पहला का ही रहेगा आपको कोई अप्प डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इंस्टाग्राम अप्प से ही अपने पोस्ट वापस ला सकते हैं जो की गलती से डिलीट हुए थे 

वैसे पहले instagram की पोस्ट , रील्स ,स्टोरी वापस लाना आसान नहीं था पर अब इंस्टाग्राम ने एक न्य अपडेट निकला है जिसमे आप अपनी स्टोरी जो २४ घंटे के बाद डिलीट हो जाती है उसे और आपके ३० दिन पुराणी पोस्ट , रील्स, ig वीडियो सब कुछ वापस ला सकते है अपने अकाउंट में 
कोई कोई इंस्टाग्राम पर रेगुलर पोस्ट करता है ऐसे में उनके फेवरेट फोटो भी होते है और कुछ डिलीट हो जाते है तो अब उन्हें आप वापस ला सकते हैं         
वैसे ध्यान दे की अगर आपने ३० दिन के अंदर अंदर फोटो या कोई भी वापस ला सकते है डिलीट करने के बाद उसके बाद यदि ३० दिन हो चुके है तो आप उसे वापस नहीं ला सकते है इस बात का ध्यान दे 
Instagram se delete post,Reels wapas kaise laye |Hindi|

instagram se delete post wapas kaise laye?

दोस्तों कोई बात नहीं यदि आपसे आपकी कोई पोस्ट या फिर रील डिलीट हो गयी है में जैसा आपको बताऊ आप फॉलो करो और पोस्ट रिकवर कर लो 
 
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन कर लेना है 
स्टेप 2. उसके बाद आपको आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के थ्री लाइन पर क्लिक करना हैं 
स्टेप 3. अब आपके सामने कहि सारे ऑप्सशन आ जायेगे आपको Setting पर जाना हैं  
स्टेप 4. अब आपको Account पर क्लिक करना हैं 
स्टेप 5. अब आपको नीचे एक ऑप्सशन Recently Delete पर क्लिक करना हैं 
अब आपके सामने आपकी सारी डिलीट हुयी पोस्ट , रील्स , वीडियो , स्टोरी सब दिख जायेगे उनमे से आप जिसे वापस लाना चाहते है उस पर क्लिक कर ले 
स्टेप 6. जिसे वापस लाना चाहते है उसे सेलेक्ट करके restore पर क्लिक करना है अब आपको वेरीफाई करना है जो आपके मोबाइल पर कोड आएगा वो डालना है अब आपकी पोस्ट रिकवर हो जाएगी
 

 instagram reels video recover कैसे करे ?
दोस्तों आप अपनी रील्स भी रिस्टोर कर सकते है ऊपर दिए गए स्टेप से आपको फॉलो करना है इसमें आप अपने पोस्ट रिकवरी की तरह ही अपनी रील भी रिकवरी कर सकते है 
 
 
दोस्तों ये अपडेट इंस्टाग्राम में २०२१ में ही निकला है पहले ये ऑप्सशन नहीं था की हम Instagram se delete post , Reels वापस ला सकते थे दोस्तों निचे कमेंट करके जरुर बताइये की ये अपडेट और रिकवरी ऑप्सटिव केसा लगा आपको अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो मेने इस पर भी आर्टिकल बनाया है आप देख सकते है जय हिन्द दोस्तों 
 
 
 
 
 
 

2 thoughts on “Instagram se delete post,Reels wapas kaise laye |Hindi|”

  1. Sir recover hoyi reels to show hogyi but unme ab like nii ah rahe a jithe pehle view thee ab bhi uthe hi hai 1bhi nii aya view aap check krlo mere instagram pe @official__diksha_sharma_ hai mera account insta pr

    Reply

Leave a Comment