Keyword research tools Free

keyword research tools free

हेल्लो दोस्तों आज में आपको ऐसे 5+ Keyword Reasearch Tool की जिन टूल की मदद से आप ऐसे हाई पोटेंसन कीवर्ड जिनकी वोलिउम बहोत ज्यादा हैं कपटिएशन बहुत कम हैं ऐसे कीवर्ड को ढूंढ सकते हैं उन कीवर्ड को अपने ब्लॉग में या गूगल के कम्पैन में कहि भी यूज़ करके बहोत अच्छा प्रॉफिट बना सकते हैं बहोत अच्छा पैसा बना सकते हैं तो आप भी जानना चाहते हैं ऐसे कीवर्ड जिनसे आपके ब्लॉग या वेबसाइट रैंक हो तो में इस आर्टिकल में बताने वाला हु ऐसे फ्री keyword research tool जिन टूल की मदद से आप अपना कीवर्ड रीसर्च कर सकते हैं आप ऐसे कीवर्ड ढूंढ सकते हैं जिनका कॉम्पिटिशन बहोत लो है आप ऐसे कीवर्ड फाइंड कर सकते हो इन्हे यूज़ करने के लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना हैं तो चलिए जानते हैं  keyword research tool

free keyword research tool

1.Wordtrackerदोस्तों वर्डट्रैकर टूल हलाकि इसका paid वर्सन  है पर आपको ये फ्री में भी मिलेगा आप इसमें डेली के ५० से भी ज्यादा Keyword Reasearch कर सकते हो जो की आपको यूनिक कीवर्ड देता है 
जो की आपके ब्लॉग लिए लौ कॉम्पिटिशन कीवर्ड देता है जिन्हे आप अपने ब्लॉग , वेबसाइट या फिर गूगल कम्पैन में यूज़ कर सकते हो और ये इजी टू यूज़ है अगर आप एक कीवर्ड सर्च करते हो तो इसमें ये आपको उसके ५० रिजल्ट देता हैं इसमें आप डेली के फ्री ४०० से भी ज्यादा कीवर्ड देता हैं  बहोत ही जबरदस्त टूल हैं अगर आपको फ्री Keyword Reasearch करना हैं तो इसे यूज़ जरूर करे 
 
2.Answer the publicदोस्तों इसको ओपन करने के बाद इसका इंटरफेस बहोत ही कमाल का है आपको इसमें डेली के सर्च किये जाने वाले question जो की टॉप होते है ये वो आपको बिलकुल फ्री में देता हैं हलाकि इसका भी paid वर्सन भी है पर आप इसे उसे करने के बाद paid वर्सन की कोई जरूरत नहीं पड़ेगा आपको फ्री वर्सन में ही बहुत ही अच्चे कीवर्ड मिल जायेगे जिससे आपकी साइट बहुत ही ज्यादा ग्रो होंगी मेने पर्सनलीय इसे यूज़ किया है इसलिए में आपको रिकमेंड करता हु इसे एक बार जरूर यूज़ करे 
 
3.Soovleदोस्तों इसे ओपन करके ही आपको ऐमज़ॉन , गूगल , याहू , बिंग बहुत ही साइट मिल जाएगी आपको वह कीवर्ड डालने के सभी साइट के logo पर उनके कीवर्ड शो हो जायेगे ये बहुत ही कमाल का है ये आपको बिलकुल फ्री मिलने वाला है इसमें आपको एक सर्च के आपको १००० से भी ज्यादा कीवर्ड मिल जायेगे ये बहुत ही कमाल की बात है इसमें एक बहुत ही अच्छी बात है की सभी साइट के अलग अलग कीवर्ड देता है इसमें आपको बिलकुल भी पैसे देने की जरूरत नहीं है इसे तराय जरूर करे 
 
4.Insta Keywordये एक बहुत ही अच्छा कीवर्ड रीसर्च टूल हैं जिससे आप अपने कीवर्ड रीसर्च की जनरी स्टार्ट कर सकते हो इसमें आपको फ्री में भी मिलेंगे और ये paid भी है इसमें paid में ही आपको १०० सर्च मिल जायेगे ये एक अच्छी बात हैं इसमें आपको कीवर्ड को ग्राफ से आपको समझने में बहोत आसानी होती हैं ये इजी टू यूज़ है अगर आपने कभी Keyword Research Tool का यूज़ नहीं किया तो आप इससे स्टार्ट कर सकते हो अपनी जनरी इसमें आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा इसे भी आप यूज़ करे 
 
5.keyword tool dominatorये एक फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल है इसमें से आप कीवर्ड को फाइंड कर सकते हो विथाउट कुछ पे किये एक फ्री है इसमें आपको डेली के १००० से भी ज्यादा कीवर्ड ढूंढ सकते हैं इसमें बहुत से फ़िल्टर  है जिन्हे आप यूज़ कर सकते हो 
 
6.keysearch: दोस्तों ये भी आपको फ्री में मिलने वाला है आपको कोई भी पे नहीं करना है इसमें भी आपको बहोत से ऐसे कीवर्ड आइडिया मिल जायेंगे जीने आप अपने ब्लॉग में यूज़ कर सकते हो हलाकि इसका paid वर्सन भी है पर इसमें आपको फ्री वर्सन में ही सबकुश मिल जायेगा तो आप इसमें भी उसे कर सकते हो इसमें भी आपको अकाउंट बनाना पड़ेगा ये थोड़ा पावरफुल टूल हैं
 
तो दोस्तों केसा लगा ये आर्टिकल इसमें मेने जो टूल बताये है आप उन सब को यूज़ कर ले तो आपको किसी paid टूल की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी तो आप उन सबको जरूर यूज़ करे और भी ऐसे कमाल के आर्टिकल पढ़ने के लिए मेरा ब्लॉग चेक करे 
 

Leave a Comment