Sporlac ds tablet uses in hindi की पूरी जानकारी,लाभ,फायदे,उपयोग,कीमत

sporlac ds tablet क्या है

(Sporlac ds tablet uses in hindi)

Sporlac ds tablet:- Sporlac ds प्रोबायोटिक दवाई है sporlac ds tablet बच्चो के लिए बहुत ही उपयोगी हैं इसका उपयोग पेट सम्बंधित बीमारियों के लिए किया जाता है खास करके ये दवाई दस्त के लिए डॉक्टर द्वारा दी जाती हैं।

Sporlac एक प्रोबायोटिक के ब्रांड का नाम है जो एक टेबलेट की तरह बाजार में उपलब्ध है sporlac ds tablet को Sanzyme Private Limited बनाया गया था यह टेबलेट मेडिकल पर 10 टेबलेट का एक पत्ता मिलता है इसका उपयोग मुख्यत एंटीबायोटिक के साथ होता है यह दवाई से लाभकारी बेक्टीरियो की कमी पूरा करता है जिससे पेट की सभी बीमारियों से रहत मिलती है जैसे – दस्त , पेट दर्द , पेट फूलना आदि ।

दोस्तों पेट पेट ठीक है तो सब ठीक है ये तो आपने कहि न कहि सुना होगा क्युकी शरीर में जितनी भी बीमारिया होती है वो पेट से ही उत्पन्न होती हैं इसलिए हमे अपने पेट को स्वस्थ रखना बहुत जरुरी है दोस्तों कभी न कभी तो आपको पेट संबधित बीमारी हुयी होंगी तो आपको पता ही होंगे की जब पेट से संबधित बीमारी होती है जब पेट दर्द से हम परेशान हो जाते हैं तो हम या तो मेडिकल या डॉक्टर के पास से जेक दवाई लेते है।

सभी दवाइयों की तरह इसके भी फायदे , नुक्सान है तो में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु जिससे की आप इस दवाई के बारे में अच्छे से समझ जाओ ।

Sporlac DS कैसे काम करती है ?

(Sporlac ds tablet uses in hindi)

sporlac ds कैसे काम करती है ?:- यह दवाई का सेवन करने से यह हमारे पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को ख़त्म करता है और साथ ही पेट के लिए जरुरी बैक्टीरिया को बनता है कयूकि इन हानिकारक बैक्टीरिया से ही हमारे पेट में रोग उत्पन्न होते है यह हानिकारक बैक्टीरिया हमारे पेट में आँतों में हानिकारक सूक्ष्म जिव उत्त्पन करते है जब इस दवाई का सेवन करते है तब ये हमारे पेट में लेक्टिश एसिड को बनता है और हमारे आँतों में अम्लता को बढ़ता है जिससे यह हानिकारक सूक्ष्मजीव उतपादन को रोकता हैं ।

इस टेबलेट का उपयोग करने से दस्त, उलटी और कहि प्रकार की पेट बीमारी ठीक होती हैं।

Sporlac ds tablet का उपयोग किस लिए होता है

(Sporlac ds tablet uses in hindi)

Sporlac ds tablet के उपयोग से क्या लाभ है:- इस दवाई का सेवन पेट की सभी बीमारयों को दूर करने के लिए होता है जैसे की :-

  • पेट दर्द
  • दस्त
  • प्रतिरोधक तंत्र मजबूत करने के लिए
  • पाचन तंत्र की तकलीफ
  • पाचन सुधार के लिए

Sporlac ds tablet के दुष्प्रभाव क्या है

Sporlac ds tablet side effects in Hindi:- Sporlac ds tablet का उपयोग करने से जयादातर तो इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते पर कही पर हो सकते है जो कुछ टाइम बाद ठीक हो जाते है अगर आपको दुष्प्रभाव हो तो आप डॉक्टर से सलाह ले :-

  • पेट में सूजन
  • पेट फूलना
  • गैस बनना

sporlac ds tablet लेने की उम्र क्या है?

दोस्तों Sporlac Ds ही नहीं बल्कि कोई भी दवाई लेने से पहले एक बार आपको डॉक्टर से परमर्श कर लेनी चाहिए और आपके मन में जो भी सवाल हो डॉक्टर से पूछ लेना चाहिए और आपके शरीर में जो भी परेशानी हो तो डॉक्टर को बतानी चाहिए और डॉक्टर द्वारा बताई गयी दवाइयों का ही उपयोग करना चाहिए बिना डॉक्टर की परामर्श से कोई भी दवाई नहीं लेनी चाहिए।

sporlac ds tablet लेने की उम्र क्या है? डॉक्टर की परामर्श से लेनी चाहिए और केवल जानकारी के लिए बढे बुजुर्गो को सुबह शाम एक-एक टेबलेट का उपयोग करना चाहिए खाना खाने के बाद।

sporlac ds tablet Warning

दोस्तों sporlac ds tablet का उपयोग करते समय सेफ्टी जरुरी है जब ये हो तब दवाई न ले

  • प्रेगनेंसी
  • स्तनपान
  • गुर्दा
  • लिवर
sporlac ds tablet की कीमत क्या है

दोस्तों ये दवाई आपको किसी भी मेडिकल शॉप पे 50-150 के बिच मिल जाएगी

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज मेने मेरे वेबसाइट BaBaBlogger पर Sporlac ds tablet uses in hindi के बारे में बताया है उम्मीद है दोस्तों ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी समज नहीं आया हो तो आप निचे कमेंट करके मुझे बता सकते है में जरूर रिप्लाई करूँगा दोस्तों मेने इस आर्टिकल में केवल जानकारी के लिए बताया है और में बिना डॉक्टर के यह और कोई भी दवाई लेने का सुझाव नहीं दूंगा आप कोई भी दवाई ले उससे पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले धन्यवाद्

Leave a Comment