Top 5 pc video editing software
हेल्लो दोस्तों , आज के ज़माने में हर कोई यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहता हैं आम शब्दो में कहे तो यूटूबर बनना चाहता है हर कोई ऐसे में उनके पास मोबाइल सबके पास मिल जाता हैं जिससे वे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और कोई कोई मोबाइल से ही वीडियो edit कर लेते हैं किसी के पास लेपटॉप या Pc होता है ऐसे में उनके पास वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है किसी के Pc की RAM लौ होती हैं किसी के High ऐसे में आप भी अपने Pc की रिकारमेंट के हिसाब से pc video editing software , Video editing software free download , VFX video editing software free download for PC , Free video editing software no watermark , Video Editor free download , free video editing software for windows 10 , ये सब ढूंढ रहे हो तो दोस्तों आज में मेरे एक्सप्रेन्स से आपको बताऊंगा ऐसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जो की आपके Pc की RAM मैटर नहीं करता चाहे 4GB , 8GB या फिर 16GB की RAM हो में जो सॉफ्टवेयर आपको बताने जा रहा हु वो आपके Pc के लिए Best होंगे मतलब आप अपने pc के According choise कर सकते हो निचे कमेंट में बताओ आपके पास कोनसा लेपटॉप है में आपको आपके लेपटॉप के हिसाब से सॉफ्टवेयर recomnd करूँगा जो आपको में बताने जा रहा हु उनसे आप किसी भी तरह की videos एडिट कर सकते हो तो चलिए बिना किसी टाइम वेस्ट के देखते है पढ़ना भी है LOL!

pc video editing software
1. Davinci Resolv: दोस्तों इसे मेने 1st नंबर पर इसलिए रखा हैं क्युकी ये सॉफ्टवेयर एक Heavy software हैं आप इसमें जैसा चाहे वीडियो एडिट कर सकते हो और उसके साथ ये पूरा का पूरा फ्री हैं इसका Paid वर्ज़न भी है पर लोगो को इसके paid वर्ज़न की कोई जरूरत नहीं पड़ती क्योकि इसके फ्री वर्ज़न में ही आपको सब कुछ मिल जाता हैं फ्री वर्सन में ही आपको वॉटरमार्क भी नहीं मिलता हैं इसमें इफेक्ट की कोई लिमिटेशन नहीं है लोग ऐसे इसलिए यूज़ करके है क्युकी इसके वीडियो के कलर का रेटिंग बहुत अच्छा मिलता हैं ये आपको 1.7 GB साइज में मिलता हैं साथ ही ये easy to use हैं आपको इस एक सॉफ्टवेयर में सब कुछ मिल जाता है ये सब आपको पढ़ने में जितना अच्चा लगा अब इसकी सिस्टम रिकारमेंट देख ले अगर आपके ये सिस्टम से मैच नहीं हो रहा हैं तो टेंसन न ले आगे में और भी सॉफ्टवेयर बताने वाला हु
- windows 10
- Upto 16 GB RAM
- Integrated GPU
- nvidia/amd/intel gpu driver version – is required by your gpu
- वैसे ये 8GB पर रन हो जाता है पर परपोरमेन्स इतनी अच्छी नहीं होती
2.Premier Pro: आज कल हर कोई यूटूबर इसे यूज़ करते है जो ऐसे यूज़ करके नए नए इफ़ेक्ट देते है वीडियो में बहुत ही बेहतरीन एनिमेशन इससे यूज़ करके एक वीडियो की क्वालिटी इम्प्रूव होती हैं आज कल के ज़माने में वीडियो एडिटिंग बहुत ही बेहतरीन हो गयी हैं तो इस सॉफ्टवेयर में देर सारे बेहतरीन एडिटिंग ऑप्सशन हैं ये स्टार्टिंग में सबको बहुत हार्ड लगता है पर कुछ समय तक यूज़ करने के बाद आपको ये बहुत ही आसान लगेगा इसमें शॉर्टकट,टाइमिंग बहुत अच्छा हैं इसमें आपको इफ़ेक्ट वगेरा बहुत कुछ फ्री में मिल जाता हैं वैसे ये paid है पर कहते हैं न की हम इंडियन जुगाडू है यह पर में खुलकर नहीं कहूंगा समझदार को इसारा काफी !
System Requarment
- windows 10 (64-bit)
- 8GB RAM
- intel® intel 6thgen or newer cpu – or amd equivalent
- GPU 2GB
3.Final Cut Pro X: अगर आपके पास Mac हैं तो जो Mac में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला सॉफ्टवेयर जो हर कोई मैक यूजर वीडियो एडिटिंग के लिए यूज़ करते हैं तो आप सब कुछ भूल जाओ और इस पर आ जाओ इसमें आपको लाइफटाइम के लिए एक बार इसको buy करना पड़ता है 25k paid करके अगर आपने मैक लिया है तो Final Cut Pro तो लेना ही चाहिए आपको एक बार लेने के बाद आपको लाइफटाइम इसके अपडेट मिलते रहेंगे इसमें बहुत की स्मूथ वीडियो एडिट होती है किसी भी तरह का लेग देखने को नहीं मिलता
4.Filmora: दोस्तों फिल्मोरा के बारे में हर कोई जानता है अगर आप नहीं जानते तो आप भी जान जाओगे दोस्तों फिल्मोरा एक अच्छा एडिटिंग सॉफ्टवेयर है ये फ्री भी आता है और इसका paid वर्सन भी आता है लेकिन फ्री वर्सन में आपको सब कुछ मिल जाता है वॉटरमार्क भी फ्री वाले में आपको नहीं मिलेगा खास कर के इसे ऐसे यूजर यूज़ करके है जिनके पास pc या लेपटॉप में 4GB की RAM है और आप एसपी आ सकते है यदि आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती और आप सीखना चाहते हो इसमें आपको प्रोफेसनल लेवल की एडिटिंग भी कर सकते हो
System REquarment
- 4GB RAM
- Intel i3 2GHz
- windows 7,8,10
5.Movavi: दोस्तों खास कर के में उन यूजर जिनके पास एक एवरेज लेपटॉप में जिसमे 2GB या इससे ज्यादा की RAM हैं जिसमे गेमिंग वगेरा नहीं हो पाती उनमे वीडियो एडिटिंग बहुत ही कमाल की हो सकती है और बहुत ही अच्छी एडिटिंग आप इससे सिख सकते है आपको ये बिलकुल फ्री मिलेगा आपको इसमें कोई भी परेशानी नहीं होगी इसे यूज़ करना बहुत ही आसान हैं तो दोस्तों जिनके पास 25k से निचे का लेपटॉप है और आप भी वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो तो ये जरूर यूज़ करे
हेल्लो दोस्तों निचे कमेंट में जरूर बताये की कैसी लगी ये पोस्ट इसमें मेने ५ बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर ही बताये है आपने सिस्टम के हिसाब से में चाहता हो १० से भी ज्यादा बता सकता था पर मेने हो ५ बताये हैं ये बहुत ही कमाल के है
Related