windows important software 2022 Hindi

windows important software 2022 Hindi

pc ke liye jaruri software? दोस्तों ये सवाल आपके मन में आया ही होगा जब आपने एक नया लेपटॉप या फिर कंप्यूटर ख़रीदा होगा या अब आपके मन में ये सवाल आ रहा है और आप भी कोई Pc खरीदने वाले हो तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे सॉफ्टवेयर बताऊंगा जो हर नए pc में होने ही चाहिए पर ये बात नए Pc Users को पता नहीं हैं तो आज की इस पोस्ट में सॉफ्टवेयर भी बताऊंगा साथ की उनकी डिटेल भी बताऊंगा ताकि आप उनके उपयोग भी पता लगा सके 

Pc के लिए में जो आपको सॉफ्टवेयर बताने वाला हु वो आपके बहोत काम आएंगे और वो आपके डेली के काम को बहुत ही आसान कर देगा इंटरनेट पर डेली में हजारो नए सॉफ्टवेयर आते हैं जिन्हे आप फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हैं बिना सॉफ्टवेयर के आपका Pc किसी काम का नहीं हैं और हां साथ ही जितना उपयोग हो उतने ही सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में रखे वरना आपका कंप्यूटर सही से रन नहीं होगा ोे हैंग करने लगेगा 
 
 
मैं आपको वो ही सॉफ्टवेयर बताऊंगा जो आपके काम आएंगे जिनकी आपको सही मायने में जरूरत हैं और आप उनका इस्तेमाल कर सके आपको कोई भी परेशानी ना हो यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट के माध्य्म से पूछ सकते है में आपको उसका सुझाव जरूर दूंगा 

Windows 10 के बेस्ट 10 Software जो नये Pc में होने चाहिए 2021 

दोस्तों अब बिना किसी देरी के देखते है pc ke liye jaruri software जो हर नए कंप्यूटर में होने चाहिए अब में आपको वो सॉफ्टवेयर बताने जा रहा हु साथ ही उसके उपयोग भी बता दूंगा और उसकी system requirements भी बता दूंगा की कौन कौन इन्हे डाउनलोड कर सकता हैं 
 
1.Adobephotoshop: 
दोस्तों पहले नंबर पर मेने रखा है adobephotoshop  जो की हर कंप्यूटर में होना चाहिए इसका कारण भी आपको बताऊंगा की क्यू ये होना चाहिए उससे पहले जो इसके बारे में नहीं जानता उसे में बताना चाहता हु की ये एक फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जो आप सभी विंडोज में इनस्टॉल कर सकते है इसका फ्री वर्सन सभी फोटो एडिटर इसका की उपयोग करते है और कम्पुयटर के लिए फोटो एडिटिंग के लिए ये नंबर वन सॉफ्टवेयर है अब बात कर लेते है की आखिर में क्यू ये आपके कंप्यूटर में होना चाहिए तो दोस्तों में बता दू की सभी को एडिटिंग की जरूरत पड़ती हैं चाहे वो स्टूडेंट हो या फिर आप कहि जॉब कर रहे हो तो आपके कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर तो होना ही चाहिए फोटो एडिटिंग का आप ऐसे फ्री में भी डाउनलोड कर सकते हो 
 
2.VcL:
अधिकतर लोग इसके बारे में जानते है अगर आप नहीं जानते तो VCL एक वीडियो प्लेयर सॉफ्टवेयर है जिसमे सभी तरह की वीडियो प्ले होती हैं और कंप्यूटर में सबसे ज्यादा वीडियो प्ले करने के लिए Vcl का ही उपयोग होता है इसमें आप सांग्स भी प्ले कर सकते हो ये काफी पॉपुलर सॉफ्टवेयर हैं जो की बिलकुल फ्री है और साथ ही ये सभी कंप्यूटर में बड़ी आसानी से चलता है और ये सभी कम्पुयटर users के कंप्यूटर में देकने को मिल जायेगा तो आपको भी ऐसे डाउनलोड करना चाहिए क्यूकी जो पहले से आता है उसमे सभी वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट नहीं करते है इसमें सभी सपोर्ट करते हैं 
 
3.WinRAR:
कम्प्यूटर के लिए Winror तो बहुत ही जरुरी हैं जो की नए कंप्यूटर में पहले से नहीं आता है आपको खुद से ही डाउनलोड करना होता हैं अगर आप इसका उपयोग नहीं जानते तो बता दू की कंप्यूटर में सभी फाइल सपोर्ट नहीं करती जो की सभी अलग अलग फॉर्मेट में होती है तो आप इसकी मदद से आप उन्हें ओपन और साथ ही एक्सट्रेक्ट कर सकते है ये आपको बिल्कुल फ्री मिलने वाला हैं इसमें आप कोई ज़िप फाइल और इंटरनेट से डाउनलोड की हुयी फाइल भी एक्सट्रेक्ट कर सकते हैं ये आपके कंप्यूटर में होना ही चाहिए 
 
4.adobe reader:
कंप्यूटर में adobe reader तो होना ही चाहिए जब हम नया कंप्यूटर खरीदते हैं तो उसमे आपको ये पहले से इनस्टॉल मिल भी सकता है और नहीं अगर आपको नहीं मिले तो गबराने की कोई जरूरत नहीं है आप इंटरनेट से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप नहीं जानते की कंप्यूटर में इसका क्या उपयोग है तो में बता दू की कंप्यूटर में पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर सकते है ये सभी प्रकार की PDf फाइल को ओपन कर लेता है तो आपके कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेयर होना ही चाहिए तो इसे जरूर डाउनलोड करे 
 
5.CCleaner: 
दोस्तों जब हम नया कंप्यूटर खरीदते हैं उसके बाद हम उसमे काम करने लगते है काम की वजह से इसमें हम इंटरनेट से और कहि से हमारे कंप्यूटर में फाइल और भी कोई न कोई सॉफ्टवेयर लेते है ऐसे में हमारे कंप्यूटर में बहुत सारि जंक फाइल और टेम्परली फाइल हमारे कम्प्यूटर में इक्क्ठा होने लगती है तो आप कुश तो कूद से डिलीट कर सकते है और जो हाईड होती है तो आप इसकी मदद से जंक फाइल को डिलीट कर सकते है साथ ही टेम्परली फाइल्स को भी डिलीट कर सकते है अगर आप इन्हे डिलीट नहीं करते तो कुछ समय बाद आपका कंप्यूटर सही से नहीं चलेगा ये बहुत ही कमाल का सॉफ्टवेयर हैं तो ये आपके नए कंप्यूटर में पहले से नहीं आएगा तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं 
 
6.Antivirus:
antivirus कंप्यूटर के प्रोटेक्शन के लिए बहुत ही जरुरी है अगर आप ऑनलाइन काम करते हैं तो अपने फाइल्स और अपने कंप्यूटर को सेफ रखने के लिए antivirus होना ही चाहिए ये साथ ही आपके कंप्यूटर में कोई भी वायरस को आने नहीं देता है तो ये आपके कंप्यूटर में होना चाहिए जब आप नया कंप्यूटर खरीदते है तो आपके कंप्यूटर में mcafee antivirus सॉफ्टवेयर पहले से आता है एक महीने के subscription के साथ आता है अगर आप एक महीने के बाद उसे नहीं खरीद सकते तो आप इंटरनेट से फ्री में avast antivirus सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं 
 
7.google chrome: 
जब आप न्या कंप्यूटर खरीदते है तब आपके कंप्यूटर में पहले से microsoft edge आपको देखने को मिल जायेगा ऐसे में काफी लोगो को ये यूज़ करने में दिक्क्त होती है तो आप गूगल क्रोम डाउनलोड कर सकते है इजी है यूज़ करने में और ये आपके मोबाइल में भी होता है तो आपको इसका उपयोग भी पता होता हैं वेब ब्राउज़र के लिए गूगल क्रोम सबसे ज्यादा यूज़ में लिया जाता हैं और ये इंटरनेट से कोई भी फाइल डाउनलोड करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर हैं 
 
8.microsoft office:
अगर आपके कंप्यूटर में microsoft office नहीं है तो आपका कंप्यूटर किसी काम का नहीं हैं microsoft office सभी कंप्यूटर में मिल जायेगा आप microsoft office की मदद से स्कूल का वर्क और ये ज्यादातर ऑफिस वर्क के लिए यूज़ में लिया जाता है अगर आप कोई पुराना कंप्यूटर खरीदते है उसमे शायद से नहीं मिल सकता तो आप माइक्रोसॉफ्ट की साइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं 
 
9.Nero:
अगर आपको cd or dvd बनाना हैं तो आप ऐसे में इस सॉफ्टवेयर की मदद से गेम प्ले और भी वीडियोस को CD or DVD में रख या बना सकते हैं आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से गाने , वीडियो , गेम्स, आदि आप CD में डाल सकते हैं अगर आप भी करना चाहते हो तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हो 
 
10.spotify:
अगर आप भी music lover हो और आपको भी नए नए गाने सुनना पसंद है और आप अपने कंप्यूटर में कोई सांग भी डाउनलोड नहीं करना चाहते तो आप तो आप spotify डाउनलोड कर सकते है आप इसमें कोई भी म्यूजिक फ्री में सुन सकते है 
 
तो दोस्तों किसी लगी ये पोस्ट आशा करता हु की आपको मदद हुयी हो मेरे इस आर्टिकल से अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमंट के माध्य्म से पूछ सकते हो ध्न्यवाद 

2 thoughts on “windows important software 2022 Hindi”

Leave a Comment