WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare

WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare? [ LATEST : 2022] दोस्तों आज Internet में सभी को Speed से बहुतप्यार है. अगर आपके पास Internet की Speed कम होगी तो फिर बहुत सारे ऐसे काम हैं जिन्हे आप नहीं कर सकेंगे जैसे Online Video देखना, म्यूजिक सुनना इत्यादि. Internet Network की Speed अच्छी होने के बाद जरुरी बात आती है वो है की जब हम किसी जानकारी को पढ़ने के लिए Google में Search करते हैं तो चाहते हैं की जानकारी तुरंत मिल जाए.


यही वजह है की हम किसी Website में जाने के बाद जानकारी पढ़ना चाहते हैं ना की उस Website के खुलने का इंतज़ार करते हैं. यही वजह है की आज मैं आपको WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare? इसके बारे में बताऊँ क्यूंकि हर Blogger चाहता है की जो भी विजिटर उसके Blog मर जाए उसे वो निराश न करे. और वैसे भी आज अगर Blog की Speed अच्छी नहीं है तो Google उसे Rank भी नहीं करता.


हम पहले से ही जानते हैं की Google AMP Accelerated Mobile Pages Kya Hai? और इसका WordPress Blog या Website के लिए क्या महत्व होता है ? साथ ही हमने ये जाना था की इसके उपयोग से हमे क्या फायदा और क्या नुक्सान है ? इस Article में हम जानेंगे की कैसे हम अपने WordPress की Website में AMP को Install कर के AMP Implementation कर सकते हैं.

Table of Contents

Google Amp Kya Hai?
WordPress मे Google Amp केउ Setup करे?
WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare? [STEP BY STEP]
GENERAL


Google AMP Setup करने की बात करने जा रहे हैं तो सबसे पहले हमारे लिए ये जानना जरुरी है की आखिर ये Google Amp Kya Hai? और किस तरह आज ये सभी बड़े बड़े Bloggers की पहली Choice हैं. Google AMP का Full Form होता है Google Accelerated Mobile Pages. ये एक Open source framework होता है जो किसी Websites के Page का एक AMP Page बना देता है. इस तरह जब कोई Mobile से इस Website को देखता है तो उसे AMP Page Show करता है.

WordPress मे Google Amp केउ Setup करे?
आज के समय पै 70-80 % लोग अपने Smartphone का इस्तेमाल करते हैं Browsing करने के लिए. हमारे देश में जब से Internet का Plan सस्ता हुआ तब से लगभग हर किसी के पास Smartphone में Internet की Service उपलब्ध है. Jio के Launch होने के बाद से भारत में Internet का उपयोग अन्य देशो की तुलना में बहुत बढ़ चुकी है.तो ज़्यादा से ज़्यादा Smartphone का उपयोग होता जानकारी निकालने के लिए.

WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare
WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare
ऐसे में अगर आप एक Blogger हैं और आप ज्यादा से अधिक Traffic चाहते हैं अपने Blog के लिए तो बेशक आपको उस Mobile Traffic को Target करनी पड़ेगा. Smartphones से आने वाली Traffic gain करने के लिए Competition भी काफी बढ़ते जा रहा है. Google के सर्वे के अनुसार अगर Website या Blog की Loading Time 3 Second से ज़्यादा है, तो 50-60 % Traffic Page पर आने के बाद Back चली जाती है.

आज को समय पै इस Problem का Solution भी Google ने निकाल दिया है जिसे हम Google AMP के नाम दिया गया है .Bloggers इसका उपयोग करते हैं जो seriously इसके महत्वा को समझते हैं. Google AMP Implementation किये हुए Website को Rank भी बहुत जल्दी करता है. Google AMP Implementation से Blog या Website की Loading Time काफी काम हो जाती है.ऐसा इसीलिए होता है क्यों की AMP Version में Website या Blog के pages के सिर्फ असली Content को ही Show करता है. इससे Page Size बहुत काम हो जाता जाता है और Page Fraction Of Second में Load हो जाता है.

WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare? [STEP BY STEP]
दोस्तों WordPress Website या Blog पर AMP का Setup करना काफी Easy है. इसके लिए हमे ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है बस एक Plugin का उपयोग करना है.


अपने WordPress का Dashboard Open कर लेना है उसके बाद Plugins में Click करे और फिर Add New को Select करे. Search Box में जाकर AMP Type करे उसके बाद Install कर के Activate कर लें. अब आपको AMP पे Click कर के इसके Dashboard को खोल लें. यहाँ आपको AMP से समन्धित हर तरह की Settings कर सकते हैं.


इनको एक एक-कर के हम Settings करना सीखेंगे आप Photo में दिखाए गए Settings अनुसार ही अपने WordPress Website या Blog में Amp का Setup करें. दोस्तों जब हम AMP का Dashboard को Open करते हैं तो उसके अंदर हमे Setting करने के 2 Options मिलते हैं. एक होता New User के लिए और दूसरा Options होता है Experienced User के लिए. तो Normally हमे New User Select कर के अगले Setps को देखे लेते है.

GENERAL
जब New User Option Open हो जाए फिर हम अपनी Setting करनेका शर्बत करेंगे. लेकिन आप Photo में जो Settings मैं यहाँ आपको दिखा रहा हूँ आप इसी Follow करे. यहाँ हम सबसे पहले Setting के Tab को Open करेंगे और इसके अंदर General में जा के Logo Shape और Size का Setting कर लेंगे और इसके अलावा AMP Page में हम क्या क्या दिखाना है वो भी Select कर लेंगे.


SEO

अब हम SEO की Setting को Import करते हैं. Agar आप Yoast Seo Plugin पहले से उपयोग करते हैं तो फिर आपको Yoast की Setting को AMP में Import करने का यहाँ Options मिलेगा जैसे की Meta Tags ओरवी बोहोत कुछ.


PUSH NOTIFICATION

हम अपनी Blog के Audience से जुड़े रहने के लिए और उन्हें हर Notification Sent करने के लिए कोई न कोई Push Notification Plugins का उपयोग जरूर करते हैं. तो अगर आप भी मेरी तरह One Signal इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसकी ID यहाँ Add करना पड़ेगी. इससे AMP Implementation होने पर भी हम उसी तरह Latest Updates Sent कर सकते हैं अपने Audience को.


THEME

दोस्तों यहाँ आपको Theme Selection का Options दिया जाता है. जिससे आप अपनी पसंद की Themes को अपने AMP Page के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ज़्यादातर आपको Premium Themes ही मिलेंगे लेकिन आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. क्यों की 3 Best Themes बिलकुल आपको Free में भी AMP Plugin देता है.


SINGLE

इस Option की मदद से आप Page में क्या क्या Show कराना चाहते हैं उसकी Selections कर सकते हैं. जैसे की Social Sticky Icons जो की Bottom में हमेशा दिखाई देता रहेगा Slide होने का बावजूद. इसके अलावा दोस्तों हम Next Previous को Enable कर सकते हैं और इसके साथ साथ Related Post भी enable कर सकते हैं हम यहाँ से.


दोस्तों ये Plugin काफी Popular है अगर आप अपनी WordPress Website या Blog की Traffic को बढ़ाना चाहते हैं और अगर Slow Website Speed की वजह से भी आप अपने Audience खो रहें है तो भी आप इसके उपयोग से आपको काफी फायदा होगा.

Conculsion
दोस्तों आज के इस Post पर मैंने आपको बताया है की WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare तो अगर आपके मन में इससे जुड़े कोई भी (WordPress Me Google AMP Setup Kaise Kare) सवाल है तो आप निचे Comment में पुच सखते हो, में उसका जबाब देने की पूरी कोशिस करूँगा. और भी नए नए जानकारी जानने के लिए हमारे Blog को Visit कर सखते हो.

Leave a Comment