दोस्तों Youtube पर Subscriber गेन करना एक कला हैं क्या आपके पास 2021 में एक YouTube चैनल है और आप सोच रहे होंगे कि कोई ऐसी टिप्स मिल जाये जिससे की में भी YouTube Subscriber गेन कर चकु और आप भी ऑनलाइन ये youtube channel ke subscriber kaise badhaye, Free Me subscribe Kaise Badhaye,Subscribe Kaise badhaye Website,YouTube channels with 1,000 subscribers आप भी ये सब ढूंढ़ते ढूंढ़ते परेशान हो गए हो तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं BaBaBlogger आपको भी कुछ अनोखी टिप्स दूंगा कुछ ऐसे तरीके जिन्हे यूज़ करके आप कम टाइम में आप ज्यादा Subscriber पाने में आपकी हेल्प करेगी अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की इसे कैसे पता ये तरीके तो दोस्तों मेने ६ महीने तक अपने यूट्यूब चैनल पर काम करके ये टिप्स ढूंढी है जिसे आपके साथ शेयर करने में मुझे बहुत ही खुशी होगी तो दोस्तों आपसे एक रिक्वेस्ट है ये पोस्ट पूरी पड़ने के बाद आपने सुझाव जरूर दे इससे मुझे बहुत ही खुशी होगी आप मेरे यूट्यूब चैनल को भी विजिट कर सकते हैं दोस्तों 2020 Corona के बाद यूट्यूब पर नए नए youtubers आ रहे हैं जो की ऑनलाइन मार्केटिंग की तरह कदम बढा रहे हैं तो अगर आप ने भी चैनल बनाया है या फिर बनाने वाले हो तो देरी मत करो यही सही टाइम है अगर आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना नहीं आता तो आप मेरी ये Click वाली पोस्ट देख सकते है जिसमे मैने चैनल बनाने से लेकर यूट्यूब चैनल की पूरी SEO सेटिंग भी करके बताई है एक बार जरूर देखे तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के देखते है की
Youtube par subscriber kaise badhaye 15+ Best Tricks | Hindi
Bloggers के लिए या Youtubers के लिए सोशल मीडिया एक वरदान है जिससे वे काफी भारी मात्रा में व्यूज ले रहे है और लाखो कमा रहे है
15 + 2021 में अधिक YouTube सब्सक्राइबर प्राप्त करने के लिए स्मार्ट तरीके एक या एक साल से ज्यादा समय हो गया पर Subscriber नहीं बढ़ रहे हैं या आप फिर से आप अपने YouTube चैनल को फिर से चालू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो 2021 में YouTube सब्सक्राइबर बढ़ाने के 15+ स्मार्ट तरीके हैं।
1.Add Watermark To Your Video: यह एक अच्छा सा हैक है जिसे आप अपने YouTube चैनल के लिए तुरंत उपयोग कर सकते हैं। Youtube आपको एक वॉटरमार्क जोड़ने देता है जो आपके सभी वीडियो और हर समय दिखाया जा सकता है। यह आपके दर्शकों को आपके चैनल की सदस्यता के लिए एक और तरीका जोड़ता है। जिससे की वो सब्सक्राइब करे आपके चैनल को तो आप वाटर मार्क जरूर बनाये जो आप अपने हर एक वीडियो में यूज़ कर सकते
2.Thumbnail image: दोस्तों thumbnail image के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे अगर नहीं जानते तो जो आपको बता दू की आप यूट्यूब पर किसी भी वीडियो को प्ले करते हो उसका कारण होता है जो उस वीडियो पर दिख रहा फोटो जिसे thumbnail image कहते है तो दोस्तों thumbnail image जरूर यूज़ करे ध्यान दे थंबनेल तोडा अट्रैक्टिव बनाये जिससे की आपके व्यूज आये और व्यूवर्ष आपके चैनल को सब्सक्राइब करके जाये
3.Title: दोस्तों पॉइंट २ में हमने थंबनेल की बात की अगर आप थंबनेल के साथ साथ अपना टाइटल जितना हो सके उतना uniqe रखे
4.Create A Plan And Script For Your Video: दोस्तों अगर आप बिना किसी प्लान और बिना स्क्रिप्ट लिखे ही वीडियो बनाते हो तो अभी ही छोड़ दे आपको ग्रो करना है तो आपको वीडियो बनाने से पहले एक प्लान बनाना होगा उसके बाद उस प्लान की स्क्रिप्ट तैयार करनी होगी अगर आप ये कर लेते हो तो आप पहले से ज्यादा आपका चैनल ग्रो होगा जिससे आपको सब्सक्राइबर तो मिलेंगे ही मिलेंगे
5.Use Intro & Outro: दोस्तों अगर आप Intro यूज़ करते तो आपको सब्सक्राइबर्स जरूर मिलेंगे अगर वो आपके वीडियो पर आएंगे तो उन्हें इंट्रो में पता चल जायेगा की ये चैनल किस्से रेलेटेड है अगर उनके पसंद का हुआ जो उस वीडियो को उन्होंने क्लिक किया है तो वे जरूर सुब्स्क्रिब करके जायेगे एन्ड में outro दे दीजिये वीडियो देखने के लिए थैंक्स { वीडियो की स्टार्टिंग में लगी ३ या ४ सेकंड की क्लिप इंट्रो और एन्ड में लगी क्लिप outro }
6.Publish long Video: दोस्तों अगर आप एक नए यूटूबेर हो तो आपको कम से कम १० मिनट तक का तो वीडियो बनना है और अगर आप एक पुराने यूटूबर हो तो आपको भो १० मिनट से ज्यादा का ही वीडियो बनान है अगर आपके वीडियो में दम होगा तो वो आपके चैनल को विजिट करेंगे और सब्सक्राइब भी करेंगे
7.Edit Your Video: दोस्तों हमेशा अपने वीडियो को एडिट करने के बाद ही अपलोड करे अगर आपके पास लेपटॉप नहीं है तो आप मोबाइल से भी बहुत ही अच्छी वीडियो एडिटिंग कर सकते है गूगल पर बहुत से भी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर मोबाइल के लिए बिलकुल फ्री है तो आप जरूर उसे करे आप को अगर वीडियो एडिटिंग नहीं आती तो आप यूट्यूब से फ्री में टुटोरिअल से सिख सकते हैं
8.Write Discripstion: दोस्तों अगर आप डिस्क्रिप्सन नहीं लिखते तो आज से ही लिखना स्टार्ट करे अगर आपको लिखना नहीं आता तो आप अपने जिस भी वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखना कहते हो उस वीडियो में जो भी बताया है वो लिख दो साथ ही कुछ अपने बारे में और आपके सोशल मीडिया की लिंक ऐड कर दो
9.Collobrat Small Youtubers: दोस्तों हमेशा अपने से छोटे यूटुबेरस से कलोब करे उनकी हेल्प करे इसमें आपका भी बहुत ही ज्यादा फायदा मिलता है और साथ ही कुछ न कुछ आपको सिखने को मिलेगा
10.Give Challange & Giveways: दोस्तों आपके वीडियो में आप challange भी दे सकते है जिससे आपके आपके व्यूज में ग्रोथ होगी साथ ही आप कुछ giveways क्र सकते है कुछ ट्रेम्स के साथ जिससे आपके व्यूज आएंगे
11.Create Fan Base: दोस्तों हमेशा आपके व्यूज वालो को कमैंट्स में हार्ट या सोशल मीडिया पर रीप्ले कर दिया करो जिससे आपका एक फैन बेस क्रिएट होगा जो आपको यूट्यूब पर ग्रो करने में हेल्प करेंगे
12.Video Ending Note: हमेशा आपने वीडियो के एन्ड में एक छोटा सा note ऐड क्र देना है उस नोट में बहुत ही सुंदर तरीके से थैंक्स कहना है जिससे सामने वाला खुश हो जायेगा इसमें आपका ही फायदा है
13.Use Write Tool: दोस्तों आप अपने यूट्यूब के काम में कुछ न कुछ टूल तो यूज़ करते ही होंगे तो हमेशा सही टूल यूज़ करे यूट्यूब पर रिव्यु देख कर हमेशा यूज़ करे
14.Channel customize: दोस्तों आपने चैनल को अच्छे तरीके से कस्टम्ज़ कर ले अगर नहीं ऑटो तो मेरी ये पोस्ट देख सकते है जिसमे मेने बहुत ही अच्छी तरीके से बताया है
15.Regular Video Upload: दोस्तों यूट्यूब पर रेगुलर वीडियो अपलोड करने से यूट्यूब को लगता है की ये एक्टिव है तो यूट्यूब खुद आपके चैनल की ग्रोथ करने में हेल्प करता है आपके वीडियो को सुज्जेस्ट करता है दूसरे यूजर को
16.Useful Contant: हमेशा आप वीडियो अपलोड करते हो तो हमेशा इस बात का ध्यान दे की आप जो भी कंटेंट बना रहे हो वो उसेफुल हो ताकि देखने वाली को हेल्प मिले
17.Quality Video upload: हमेशा अपने कंटेट की Quality में ध्यान दे और अपने कंटेंट की क्वालिटी इम्प्रूव करते रहे
18.Tranding Topic: ट्रेंडिंग टॉपिक पर ध्यान दे अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाओगे तो आपको बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिलेगा
19.Spem: स्पेम न करे अपने वीडियो में और अपने वीडियो में किसी को भी गलत इनफार्मेशन न दे हमेशा सही और सच बताये
20.Network: अपना एक नेटवर्क बनाये ये आपकी सफलता में बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा
21.Dimotivstion: दोस्तों हमेशा किसी भी काम के दो पहलू होते है जिसमे से एक अच्छा और एक बुरा ठीक उसी तरह आपको यूट्यूब पर आपके फैन भी मिलेंगे और आपकी ग्रोथ से जलने वाले हेटर्स भी मिलेंगे तो डिमोटिवेसन न हो और अपने काम को अच्छे से करे
दोस्तों मैने इस आर्टिकल में 15 से ज्यादा कुछ बोनस टिप्स भी दी है जो की आपके बहुत ही काम आएगी अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो या फिर आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके मुझे बता सकते है